पीलीभीत से सामने आया टाइगर का लाइव फाइट सीन, देखिए ये रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: पीलीभीत का जिक्र आते ही सबके दिमाग में बंगाल टाइगर की तस्वीर आ जाती है. पर्यटन सत्र के दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर के तमाम ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दो टाइगर एक दूसरे से लड़ते दिखाई दे रहे हैं.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित है. 15 नवंबर से 15 जून तक यह टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए खुला रहता है. लंबे समय तक सर्दी के मौसम के बाद अब कहीं जा कर तराई का मौसम खुशनुमा हुआ है. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. शुक्रवार सुबह की शिफ्ट में पर्यटकों के कई ग्रुप पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन एकाएक जंगल के अंदर का माहौल टेंशन में तब बदल गया जब पर्यटकों की नजर आपस में भिड़ते दो बाघों पर पड़ी.

क्या है कोर्टशिप?
काफी देर तक दोनों एक दूसरे को टक्कर देते रहे लेकिन फिर दोनों में से एक टाइगर शांत हो गया. बाघों की इस तकरार का अर्थ पर्यटकों को(गाइड) मनिंदर ने समझाया. दरअसल, मेटिंग के दौरान बाघों में यह नोकझोंक आम होती है जिसे तकनीकी भाषा में कोर्टशिप कहते हैं. जब बाघ-बाघिन के पास मेटिंग के लिए जाता है तो अक्सर ऐसे ही नज़ारे देखने को मिलते हैं.

बाघों के नोकझोंक का वीडियो वायरल
ये पूरा घटनाक्रम उस दौरान हुआ जब सफारी गाड़ियां सैर कर रही थीं. इस पूरी घटना के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. अपनी आंखों के सामने इस लाइव फाइट को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. टाइगर के जोड़े की इस नोकझोंक का वीडियो किसी पर्यटक ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐसे करें सफारी बुक
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का पर्यटन सत्र 15 जून तक चलने वाला है. अगर आप भी यहां की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आपको फटाफट अपनी बुकिंग कर लेनी चाहिए. आप बुकिंग के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशल वेबसाइट http://pilibhittigerreserve.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *