संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 21 Jan 2024 10:19 AM IST

Pilibhit-Sitarganj Highway
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत-सितारगंज नेशनल हाईवे के दूसरे चरण के निर्माण में अमरिया तहसील क्षेत्र के 27 गांवों की 72 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा के लिए दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने शनिवार को अपने कार्यालय में भूमि स्वामियों को बुलाकर जमीन का सत्यापन किया और अभिलेखों को चेक किया।
सदर तहसील के गांवों से होकर सितारगंज के लिए मंजूर फोरलेन हाईवे की जद में अमरिया तहसील क्षेत्र के गांवों के किसानों की जमीन भी आ रही है। जमीन अधिग्रहण के बाद सत्यापन कर मुआवजा दिया जाएगा। मंडलायुक्त की ओर से मिले निर्देशों पर दूसरे चरण के निर्माण के लिए तहसील क्षेत्र के 27 गावों के किसानों की जमीन से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन शुरू किया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने मुआवजा के लिए आए जमीन से संबंधित प्रपत्रों का सत्यापन शुरू किया है। उन्होंने कार्यालय में बुलाकर सभी से जमीन से संबंधित जानकारी ली। सत्यापन पूरा होने पर जमीन के सर्किल रेट से अधिकतम चार गुना के हिसाब से उनको मुआवजा देने की बात कही जा रही है।