पीलीभीत में ही मिलेगा बरसाना की लड्डू मार होली का आनंद, 16 मार्च को इस जगह जुटेंगे परिकर

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : देशभर में होली के त्योहार को अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार होली 25 मार्च को है. होली में अब 10 दिन से कम का समय बाकी है. ऐसे में होली की रौनक व हुड़दंग भी शुरू हो गई है. होली पर सबसे अधिक रौनक ब्रज में देखने को मिलती है. पीलीभीत की परंपराओं में भी ब्रज की झलक देखने को मिलती है. पीलीभीत में पहली बार ब्रज की तर्ज पर बरसाना की लड्डू मार होली मनाई जाएगी.

अगर पीलीभीत ज़िले की भौगोलिक स्थिति की बात की करें तो यह ब्रज और अवध के बीचों-बीच स्थित है. वहीं पीलीभीत का पारंपरिक कारोबार बांसुरी है ऐसे में ब्रज से पीलीभीत वासियों का जुड़ाव होना स्वाभाविक है. यही कारण है कि पीलीभीत में भी ब्रज के अलग-अलग शहरों की तर्ज पर होली के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वैसे तो शहर के चौक बाज़ार में स्थित श्री राधारमण मंदिर में मनाई जाने वाली फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रहती है.

16 मार्च को होगा आयोजन
अब पीलीभीत में श्रीदेवी संपद मंडल के परिकरों की ओर से बरसाना की तर्ज पर लड्डू मार होली आयोजित की जाएगी. यह कार्यक्रम शहर के रंगीलाल चौराहे के समीप स्थित अग्रवाल सभा में आयोजित होने जा रहा है. बरसाना की लड्डू मार होली का यह कार्यक्रम 16 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगा. वहीं इसके बाद 9:45 पर विशेष आरती व 10:00 बजे प्रसाद वितरण कार्यक्रम होंगे.

यहां मिलेगा लड्डू मार होली का आनंद
अगर आप भी बरसाना के लड्डू मार होली का आनंद पीलीभीत में ही लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत शहर पहुंचना होगा. जहां आप शहर के रंगीलाल चौराहे के पास स्थित अग्रवाल सभा भवन पहुंच सकते हैं.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *