सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में आदमखोर का आतंक अब आम बात होती जा रही है. नए साल के पांचवे दिन ही खेत पर काम करने गया एक और किसान बाघ का निवाला बन गया है. बाघ के हमले में मारा गया किसान ही अपने घर में इकलौता कमाने वाला शख्स था. दो माह बाद किसान की बेटी की शादी होनी है. ऐसे में बेटी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. जिस गांव में कुछ समय बाद शादी की शहनाई बजनी थी आज वहां परिजनों का विलाप सुनाई दे रहा है. जो भाई अब तक बहन की शादी की तैयारियों में जुटे थे वे नम आंखों से पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने में जुटे हैं.
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के माधोटांडा इलाके का है. जानकारी के मुताबिक इलाके के पुरैनी दीपनगर गांव का 47 वर्षीय किसान स्वरूप सिंह अपने खेत पर काम करने गया था. खेत पर काम करने के दौरान अचानक जंगल से निकला एक बाघ स्वरूप सिंह पर हमलावर हो गया. हमला इतना घातक था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
बेटी ने नम आंखों से पूछा कि अब कौन करेगा विदा
बाघ के हमले में मारे गए किसान के घर में पत्नी व 3 बच्चों वाला हंसता खेलता परिवार था. किसान स्वरूप सिंह की 18 वर्षीय बेटी संदीप कौर की मार्च के शुरुआती दिनों में शादी होनी है. वहीं स्वरूप सिंह ही परिवार में अकेला कमाने वाला शख्स था. ऐसे में बेटी समेत पूरा परिवार सदमे में है. वहीं बेटी भी रो-रो कर सबसे यही सवाल कर रही है कि अब मुझे कौन विदा करेगा.
पिता पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक स्वरूप सिंह के पिता स्वर्ण सिंह पंजाब में रहते हैं. हाल ही में वे अपने बेटे-बहू और बच्चों से मिलने के लिए पीलीभीत आए थे. इसी दौरान उनके बेटे स्वरूप सिंह की बाघ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 18:55 IST