पीलीभीत में पहली बार होगा डांडिया महोत्सव का आयोजन! जानें टाइम और लोकेशन

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: वैसे तो डांडिया नृत्य गुजरात व उससे जुड़े राज्यों की परंपरा मानी जाती है. लेकिन आज इंटरनेट के दौर में सब एक दूसरे की परंपराओं को अपना कर त्योहार मानते हैं. जल्द ही पीलीभीत शहर में भी डांडिया उत्सव मनाया जाएगा. वहीं डांडिया नृत्य के साथ यहां तमाम अन्य एक्टिविटी भी होने जा रही हैं.

दरअसल, पीलीभीत जिले व आसपास की परंपराओं के अनुसार यहां प्रमुख रूप से चैत्र नवरात्रि मनाई जाती हैं. उसी दौरान यहां के ऐतिहासिक मंदिर मां यशवंतरी देवी मंदिर में भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है. हालांकि शारदीय नवरात्रि में भी लोग आस्था अनुसार व्रत व हवन पूजन किया करते हैं. अगर अन्य स्थानों की परम्पराओं की बात करें तो बंगाली समुदाय के लोग तो दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं. अब तक पीलीभीत शहर में डांडिया नृत्य का आयोजन नहीं हुआ करता था. लेकिन इस साल पहले बार नगरपालिका पीलीभीत की ओर से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

यहां होगा डांडिया महोत्सव का आयोजन
अगर आप भी डांडिया महोत्सव में शामिल हो कर डांडिया का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको 23 अक्टूबर की शाम शहर के गौहनिया चौराहे पर स्थित ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड पहुंचना होगा. यहां डांडिया के साथ ही साथ तमाम तरह की अन्य एक्टिविटी जैसे किड्स ज़ोन, फूड स्टॉल, लकी ड्रा आदि भी आयोजित होने जा रही है.

शहर में पहली बार हो रहा आयोजन
आयोजन पर अधिक जानकारी देते पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. सभी शहरवासी ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड पहुंच कर डांडिया का आंनद ले सकते हैं. वहीं कई कलाकार भी इस आयोजन में चार चांद लगाने के लिए शामिल होंगे.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *