सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन की लंबी दूरी की ट्रेनों के नाम पर झोली लगभग खाली है. ऐसे में आए दिन लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई जाती है. हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिससे पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, पीलीभीत जंक्शन उत्तराखंड के चम्पावत, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिहाज से काफी अधिक महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन से अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनें पहले पीलीभीत जंक्शन से ही होकर गुजरती हैं, लेकिन अब तक पीलीभीत से लंबी दूरी के लिहाज से मात्र 3 ट्रेनें संचालित हो रही हैं. यहां से दिल्ली, मथुरा और शक्तिनगर तक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. बीते दिनों जयपुर (वाया) दिल्ली एक ट्रेन का संचालन किया भी गया लेकिन कुछ दिन बाद ही ट्रेन रद्द कर दी गई. लेकिन अब रेलवे की ओर से पीलीभीत समेत उत्तराखंड के तमाम इलाकों को एक सौगात मिली है. 9 मार्च से एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन हरिद्वार व देहरादून के लिए संचालित की जाएगी.
ये है ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
टनकपुर से देहरादून के बीच 9 मार्च से संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन फ़िलहाल साप्ताहिक तौर पर शुरू की गई है. टनकपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन हर सप्ताह शनिवार को रवाना होगी. वहीं देहरादून से टनकपुर आने वाली ट्रेन का संचालन प्रत्येक रविवार को होगा. टनकपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार शाम 19:40 बजे टनकपुर से खुलकर 20:45 पर पीलीभीत जंक्शन पहुंचेगी. 20:50 पर पीलीभीत से खुलकर यह ट्रेन 22:38 पर बरेली से, 01:43 पर मुरादाबाद से छूटकर सुबह 04:42 पर हरिद्वार व सुबह 7:35 बजे देहरादून पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक रविवार दोपहर 15:15 बजे देहरादून से चलकर 16:43 पर हरिद्वार पहुंचेगी. हरिद्वार से 16:55 बजे खुलकर रात 00:55 बजे बरेली पहुंचेगी. जहां से 01:00 बजे निकलकर यह ट्रेन 2:30 पर पीलीभीत व सुबह के 4 बजे टनकपुर पहुंचेगी.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 20:56 IST