Suhana Khan Images: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म द आर्चीज रिलीज हो चुकी है और अब काम के बाद बारी है पार्टी की. लिहाजा द आर्चीज मूवी की गैंग के साथ सुहाना खान भी डिनर पर स्पॉट हुईं. लेकिन इस दौरान वो किसी वेस्टर्न, मॉर्डन या स्टाइलिश लुक में नहीं दिखीं बल्कि उन्होंने दिन चुराया सादगी से.
पीले सूट में चुरा लिया दिल
सुहाना खान को पीले रंग के खूबसूरत कढ़ाई वाले सूट सलवार में स्पॉट किया गया. जैसे ही वो कैमरों के सामने आईं तो उन्हें देख कैमरे भी दंग रह गए. माथे पर बिंदी, खुले बाल, सिंपल सा लुक वो भी बिना मेकअप मानो सुहाना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. ऐसे कम मौकों पर ही सुहाना को स्पॉट किया जाता है लेकिन इंडियन लुक में उन्हें देख दिल वाकई धड़क उठे.
वहीं सुहाना के इस लुक पर प्यार लुटाने में उनके फैंस ने भी कोई कमी नहीं रखी. हर किसी को सुहाना का इंडियन लुक बखूबी भा गया.
द आर्चीज के बाद अब आगे क्या?
द आर्चीज को लेकर सुहाना सबसे ज्यादा चर्चा में थीं. ये उनका एक्टिंग डेब्यू था जिसके लिए उन्हें तारीफ मिल रही है. पूरा खान खानदार इससे काफी एक्साइटेड है लेकिन अब सवाल ये कि इसके बाद आगे क्या. तो खबर है कि जल्द ही सुहाना अपने अगले प्रोजेक्ट से जुड़ने वाली हैं. सुहाना खान अब एक बिग बजट और बिग स्टार मूवी में नजर आएंगी. खास बात ये कि फिल्म में शाहरुख खान भी होंगे. यानि बॉलीवुड में कदम सुहाना पापा का हाथ थामकर रखने जा रही हैं.
एक्शन मूवी में दिखेंगे दोनों
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक्शन थ्रिलर मूवी का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसमें सुहाना का भी अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिंग दोनों जनवरी से शुरू करेंगे. डंकी की रिलीज के बाद.