पीपुल फॉर एनिमल्स एक्शन में, बैल की मौत पर दर्ज कराया केस, इस वजह से गई जान

(मिथिलेश गुप्ता), इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में बैल की मौत पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने जानवरों से जुड़े एनजीओ की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एनजीओ से जुड़े पदाधिकारी को राजकुमार ब्रिज के पास बैल मरी हालत में मिला था. पदाधिकारी का आरोप है कि बैल की मौत बैलगाड़ी पर रखे लोहे के सरियों की वजह से हुई. बैल सरियों का बोझ नहीं सह सका और उसके प्राण निकल गए. बैलगाड़ी का मालिक मौके से फरार हो गया. एनजीओ पदाधिकारी ने पुलिस को फोटो के साथ प्रमाण भी पेश किए. उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.

गौरतलब है कि यह मामला 20 दिसंबर शाम साढ़े बजे का है. तुकोगंज पुलिस में इसकी शिकायत रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की गई. प्रियांशु जैन पिता प्रशांत जैन, उम्र 35 साल, निवासी 11-ए वैभव नगर, कनाड़िया रोड अपने साथियों कार्तिक तवर और गौरी प्रजापत के साथ थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी. उन्होंने बताया कि मैं एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स, इंदौर के प्रेसिडेंट पद पर नियुक्त हूं. मुझे मेरी दोस्त गोरी प्रजापत ने बताया कि राजकुमार ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर एक बैलगाड़ी खड़ी थी. उस पर लोहे के सरिये रखे हुए थे. बैलगाड़ी का बैल ज्यादा भार होने की वजह से मर गया. वहां जा रहे लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम को दी.

एनजीओ ने खींचे फोटो
जैन ने बताया कि नगर निगम वाले आकर बैल को तुरंत ले गए. जैन ने बताया कि इसके बाद मेरी दोस्त गोरी प्रजापति अपने दोस्त कार्तिक के साथ राजकुमार ब्रिज के नीचे पहुंची और बैल की हालत देखी. उसने मौके पर जो भी दिखा उसके फोटो खींच लिए. बैलगाड़ी वाला बैल को छोड़कर फरार हो गया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के गुना में भी एक शख्स ने हैवानियत की हदें पार की थीं. उसने कुत्ते के बच्चे को बर्बरता से फेंका और मारा था.

यह भी पढ़ें:- शख्स ने पपी को जमीन पर पटककर मार डाला, सिंधिया ने कहा- यह भयावह, सीएम शिवराज बोले- न्याय होगा

गुना की घटना का वीडियो हुआ था वायरल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘एक्स’ पर टैग करते हुए मामले की जानकारी दी थी. उनके ट्वीट पर शिवराज सिंह चौहान ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा था, ‘यह भयावह और परेशान करने वाला है. इसमें कोई शक नहीं कि आरोपी को इसकी बर्बरता की सजा मिलनी चाहिए.’

Tags: Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *