प्रयागराज39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंदावां झूंसी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करता पीडीए का बुलडोजर।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को झूंसी में एक अधिवक्ता का मकान और 11 दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुला ली गई और कार्रवाई को हंगामे के बीच जारी रखा गया। उधर, अधिवक्ता का जबरन मकान और दुकानें गिराए जाने को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही को पूर्ण रूप से गलत ठहराया और प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान और जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
11 दुकानों पर चला पीडीए का बुलडोजर