पीएम से अपनी मन की बात करेंग बेटियां, कहा मौका मिला तो पूछेंगे यह सवाल…

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. देश के प्रधानमंत्री से मिलने की चाहत आम से लेकर खास लोगों को रहती है. उनके साथ बैठकर खाना खाने का भी लोगों को इंतजार रहता है. पूर्णिया की इन बच्चियों को पीएम मोदी के साथ खाने का मौका मिला है. यह सभी बच्चियों आने वाले कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री आवास पर डिनर करेंगी. वहीं, सभी बच्चियों ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला तो पीएम से मिलकर अपनी मन की बात करेंगे. ये बच्चे 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करेंगे.

हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग परेड और झांकियां निकाली जाती है. वही, इस बार 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के लोक पारंपरिक नृत्य झिझिया को चयन किया गया है. यह नृत्य लोक परंपराओं को दर्शाने वाला नृत्य है. 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पूर्णिया के सभी बेटियां प्रदर्शन करेंगी. बिहार बाल भवन किलकारी के प्रबंधक मुकुल रवि और सहायक प्रबंधक त्रिदेव सेल ने बताया कि इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पूर्णिया किलकारी बाल भवन के बच्चों को मौका मिला है. ये सभी बच्ची कर्तव्य पथ पर झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करेंगी. वही, सभी चयनित बच्चियों रिया डे, प्रीति डे, पंखुड़ी वर्मा, श्रेया सादुका, श्रेया श्री, सरस कुमारी, सुष्मिता कुमारी एवं काजल देवनाथ इन सभी बच्चों के द्वारा झिझिया नृत्य कर लोक परंपरा को दर्शाया जाएगा. जिसके बाद सभी बच्चियों को प्रधानमंत्री आवास पर डिनर भी कराया जायेगा.

पीएम से करेंगी मन की बात
यह सभी बच्चियां कहती हैं कि अगर इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला तो यह सभी बच्चियां उनसे अपनी मन की बात करेंगी. हालांकि, बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उनका सौभाग्य होगा. उनसे उनकी मुलाकात उनके सपने पूरे करेंगे. वहीं, कई बच्चों ने तो उन्हें भगवान का रूप भी कहा, तो वहीं कई बच्चों ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात तो हम सभी सुनते ही हैं, लेकिन उनकी मुलाकात होने पर वह अपनी मन की बात पीएम मोदी से करेंगे. उनसे उनके मंजिल की सफलता और इस पद तक आने में उन्हें क्या कुछ झेलने पड़े, उनके आदर्श कौन रहें, उनकी जानकारी जरूर लेंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *