भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब नवरात्रि और दशहरे के बाद जोर पकड़ेगा. पहले गृहमंत्री अमित शाह और फिर पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. 15 दिन तक धुआंधार प्रचार होगा. 17 नवंबर को मतदान है इसलिए प्रचार 15 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी शुरुआत महाकाल की नगरी उज्जैन से होगी. चुनाव तारीख के ऐलान के बाद पीएम मोदी की पहली सभा उज्जैन में होगी. उसके बाद 15 दिन तक प्रदेश में बीजेपी का धुआंधार प्रचार अभियान चलेगा.
उससे पहले गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो तीन दिन एमपी के मैराथन दौरे पर रहेंगे. इसी के साथ बीजेपी के तूफानी कैंपेन की शुरूआत हो जाएगी. एमपी में शाह 26 या 27 से तीन दिन लगातार बैठकें लेंगे. सागर संभाग की अहम बैठक 27 को खजुराहो में होगी. इंदौर संभाग की बैठक 28 अक्तूबर को होगी. चुनाव की रणनीति को अंजाम देने के लिए शाह का विशेष प्लान इन बैठकों में रखा जाएगा. वो नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहम टिप्स देंगे. चुनाव प्रबन्धन वाले सभी प्रमुख नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. शाह की बैठकों में रोड शो और बड़ी सभाओं की भी तैयारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सेमरिया सीट : टिकट के लिए एक महीने में दो बार दल बदल, मुद्दे गायब, घोड़ा और बंदर-गिरगिट की एंट्री
बड़े नेता कराएंगे नामांकन
बीजेपी की तैयारी बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपने दिग्गज प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल कराने की है. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, नितिन गडकरी के नाम शामिल हैं. पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
.
Tags: Bhopal news, Bjp madhya pradesh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 19:01 IST