हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर रोड शो रूट चार्ट
पीएम मोदी रोड शाे पिंकसिटी के परकोटे में करेंगे
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार अभियान में जुटे पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 21 नवंबर को राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिंकसिटी के भीतरी इलाके यानी परकोटे में करीब पांच किलोमीटर का रोड शो करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर दर्शन करेंगे. फिर जयपुर में जन-जन के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर जाएंग और वहां दर्शन करेंगे. फिर वे रोड शो के लिए निकलेंगे.
जानकारी के अनुसार फिर पीएम मोदी का रोड शो जलेब चौक से शुरू होगा. यह रोड शो पिंकसिटी के भीतरी इलाके में अलग-अलग रास्तों से गुजरेगा. उसके बाद चांदपोल मंदिर पर इसका समापन होगा. रोड शो को लेकर बीजेपी ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. रोड शो के दौरान पीएम मोदी का शहर में जगह-जगह पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा. इस दौरान मंदिरों में मंगल पाठ होंगे.
पीएम ने आज राजस्थान में दो सभाओं को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भी राजस्थान में हैं. आज पीएम मोदी ने राजस्थान में दो सभाओं को संबोधित किया है. वे पहले भरतपुर पहुंचे और उसके बाद नागौर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नागौर के खरनाल में वीर तेजाजी महाराज के दर्शन किए. पीएम मोदी ने इन सभाओं में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. चुनाव तक अभी राजस्थान में पीएम मोदी की कई जनसभाएं प्रस्तावित हैं.
गहलोत और पायलट पर कसा तंज
नागौर में पीएम मोदी ने कहा कि नागौर और मारवाड़ का फैसला साफ है. कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को लाना है. दीपावली की सफाई की तरह राजस्थान में सफाई करनी है. कांग्रेस किसी भी कोने में नहीं बचनी चाहिए. पीएम मोदी ने पायलट और गहलोत की खींचतान को लेकर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों सीएम की कुर्सी को लेकर लड़ते रहे और राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया. उन्होंने तंज कसा कि अब चुनाव का समय आया तो बेमन दोनों साथ-साथ फोटो खींचा रहे हैं.
.
Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 17:37 IST