Patna:
एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार सत्ता में आ चुकी है. महागठबंधन का साथ छोड़कर जेडीयू ने एनडीए का हाथ थामा और नीतीश कुमार ने फिर से सीएम पद की शपथ ले ली. वहीं, 12वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार दो दिन के दिल्ली दौरे पर आए, जहां उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिहार के एक बार फिर से सीएम बनने के बाद नीतीश और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी. सीएम नीतीश पीएम से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. बता दें कि 12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट होना है, जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. फिलहाल, बिहार में 8 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया. वहीं, भाजपा से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/90j2edfVXE
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2024
पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात
12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीएम नीतीश और पीएम मोदी की इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की है. इस दौरान सीएम नीतीश ने पीएम को गुलदस्ता भी भेंट किया. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा किया जाना है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे, अन्य 6 सीटों पर सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा किया जाएगा.
17-17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी-जेडीयू
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17 और जेडीयू को 17 में से 16 सीटों पर कामयाबी मिली थी. नीतीश कुमार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि एक बार फिर से जब नीतीश कुमार ने जेडीयू का हाथ थामा था, तब पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी. जिस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा दी गई बधाई व शुभकामनाओं के लिए अपने और समस्त बिहारवासियों की तरफ से आभार प्रकट करता हूं.