पीएम मोदी रखेंगे रेवाड़ी एम्स की आधारशिला, हरियाणा को देंगे 9750 करोड़ की सौगात, जानें सबकुछ

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएमओ ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, पीएम मोदी रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखेंगे और रेलवे की कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स रेवाड़ी को रेवाड़ी के गांव माजरा मस्तील भारखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इसमें 720 बिस्तरों के साथ अस्पताल परिसर, 100 सीट के साथ मेडिकल कॉलेज, 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय आवास, स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए छात्रावास, रात्रि विश्राम गृह, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सुविधाएं होंगी.

एम्स में मिलेंगी ये सुविधाएं
यहां कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध होंगी. संस्थान में गहन देखभाल इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा यूनिट, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक, फॉर्मेसी आदि की सुविधाएं भी होंगी.

गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की भी रखेंगे आधारशिला
अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री, गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे जिसे लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. करीब 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेगी.

प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित अनुभव केंद्र ज्योतिसर का उद्घाटन करेंगे. यह अनुभवात्मक संग्रहालय लगभग 240 करोड़ की लागत से बनाया गया है. संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है, जिसमें 100,000 वर्ग फुट से अधिक इनडोर स्थान शामिल है. यह महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को जीवंत करेगा. ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र वह पवित्र स्थल है जहां भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का शाश्वत ज्ञान प्रदान किया था.

कई रेल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें रेवाड़ी-कठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर), कठुवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किलोमीटर), भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किलोमीटर) और मनहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (3150 किमी) का दोहरीकरण शामिल है. पीएमओ ने कहा कि इन रेलवे लाइनों के दोहरीकरण से क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी और यात्री तथा मालगाड़ियों दोनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री रोहतक-मेहम-हांसी रेल लाइन (68 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे रोहतक और हिसार के बीच यात्रा का समय कम होगा. वह रोहतक-मेहम-हांसी खंड पर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे रोहतक और हिसार क्षेत्र में रेल संपर्क में सुधार होगा और रेल यात्रियों को फायदा होगा.

Tags: Haryana news, Rewari News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *