सच्चिदानंद/पटना. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग रेल परियोजनाओं की सौगात के साथ 10 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. इसमें पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत और कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते रांची-वाराणसी वंदे भारत शामिल है. गाडी संख्या-22233/22234 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 14 मार्च से किया जाएगा. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित की जाएगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या-20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 18 मार्च से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित की जाएगी.
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
14 मार्च से गाड़ी संख्या-22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रुकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में 14 मार्च से गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- 450 रुपए से इस महिला ने शुरू किया व्यवसाय, 45 दिन बाद अब रोज हो रही 2 हजार की कमाई
रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
18 मार्च से गाड़ी संख्या-20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से 05.10 बजे खुलकर 06.10 बजे मूरी, 07.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 08.40 बजे कोडरमा, 10.00 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम और 12.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 18 मार्च से गाड़ी संख्या-20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 16.05 बजे खुलकर 16.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.48 बजे सासाराम, 18.45 बजे गया, 19.50 बजे कोडरमा, 21.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 22.48 बजे मूरी रूकते हुए 23.55 बजे रांची पहुंचेगी.
आपको बता दें कि पटना जंक्शन से रांची और हावड़ा के लिए एक-एक जोड़ी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पहले से हीं हो रहा है. इस प्रकार पटना जंक्शन से अब तक कुल 04 जोड़ी वंदे भारत और बिहार से 05 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन होगा.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 10:40 IST