हाइलाइट्स
वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद.
समिट में शिरकत करेंगे विश्व के कई बड़े नेता.
पीएम मोदी ने ट्विट कर जाहिर की खुशी.
नई दिल्ली. पीएम मोदी दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि मैं थोड़ी देर पहले अहमदाबाद पहुंचा. प्रधानमंत्री अगले दो दिनों में वाइब्रेंट गुजरात समिट और संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गवर्नर आचार्य देवव्रत ने किया. पीएम मोदी ने लिखा कि यह बेहद खुशी की बात है कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के विभिन्न नेता हमारे साथ शामिल होंगे.
Landed in Ahmedabad a short while ago. Over the next two days, will be taking part in the Vibrant Gujarat Summit and related programmes. It is a matter of immense joy that various world leaders will be joining us during this Summit. The coming of my brother, HH @MohamedBinZayed… pic.twitter.com/Ygaajg4TfM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
शेख मोहम्मद बिन जायद का आना बहुत खास
मोदी ने लिखा कि इस इवेंट में मेरे भाई शेख मोहम्मद बिन जायद का आना बहुत खास है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के साथ मेरा बहुत करीबी जुड़ाव है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इस मंच ने गुजरात के विकास में कैसे योगदान दिया है और कई लोगों के लिए अवसर पैदा किए हैं.
.
Tags: Gujarat, Modi, Modi Govt, PM Modi
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 01:43 IST