नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुश्किल में हैं. इस मामले को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग पहुंच कर; शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा ने आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी उस बयान पर कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि गुजरात के सीएम रहते हुए पीएम मोदी ने उनकी जाति को ओबीसी सूची में शामिल कराया था.
भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हैं कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर उनके लगातार धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और इन दोनों के खिलाफ निषेधात्मक आदेश पारित किया जाए. अन्यथा, यह चुनावी माहौल को खराब कर देगा और इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा.
कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान में आदर्श आचार संहिता और कानून का उल्लंघन किया
भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता और कानून का उल्लंघन किया है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में दोनों नेताओं के भाषणों के अंश का उल्लेख किया है. इन पर आपित्त जताते हुए कहा है कि भाषण में इस तरह का जिक्र करना अपमानजनक, अमर्यादित और गलत है. इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी, यह बयान देशद्रोह की सीमा में आता है. बुद्धिहीनता का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता.
.
Tags: BJP, Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Election commission, Rajasthan Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 18:36 IST