पीएम मोदी ने बीकानेर में किया 4 KM लंबा रोड शो, बीजेपी का बड़ा शक्ति प्रदर्शन

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
पीएम नरेन्द्र मोदी पाली और पीलीबंगा भी पहुंचे
पीएम मोदी बीते कई दिनों से राजस्थान में लगातार सक्रिय हैं

मनीष दाधीच.

बीकानेर. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर में खुली जीप में रोड शो किया. बीकानेर शहर में हुआ यह रोड शो चार किलोमीटर लंबा चला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए रोड शो मार्ग के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी पूरे रोड शो में आमजन का अभिवादन स्वीकार करते रहे और हाथ हिलाते रहे. पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे. रोड शो के दौरान भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ के जमकर नारे लगाए.

बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों पूर्व और पश्चिम के बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए निकाले गए इस रोड शो में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी. रोड शो बीकानेर के प्रसिद्ध जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक निकाला गया. यहां बीकानेर पूर्व से बीजेपी ने बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य एवं वर्तमान विधायक सिद्धि कुमारी को चुनाव मैदान में उतार रखा है. वहीं बीकानेर पश्चिम से बीजेपी ने जेठानंद व्यास को टिकट थमाया है. अभी बीकानेर पश्चिम सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां के वर्तमान विधायक डॉ. बीडी कल्ला गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री हैं.

पीएम मोदी का बीकानेर में 4 KM लंबा रोड शो, बीजेपी का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, अब 21 नवंबर को जयपुर में होगा

बीजेपी ने चुनाव प्रचार अपनी पूरी ताकत झौंक दी है
राजस्थान के रण को जीतने के लिए बीजेपी ने अब अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. पीएम मोदी कैबिनेट के अहम सदस्य अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से सांसद हैं. वे राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी कई बड़ी भूमिकाएं निभा रहे हैं. रोड शो के दौरान भी मेघवाल पीएम के साथ खुली जीप में सवार रहे. इस दौरान बीकानेर शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे.

पीएम 21 नंवबर को राजधानी जयपुर में करेंगे रोड शो
पीएम मोदी ने इससे पहले आज राजस्थान में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी आज पाली और हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने दोनों ही जगह कांग्रेस और गहलोत सरकार को जमकर घेरा था. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी चूरू के तारानगर और झुंझुनूं गए थे. अब पीएम 21 नंवबर को राजधानी जयपुर में पांच किलोमीटर का रोड शो करेंगे. जयपुर में यह रोड शो शहर के परकोटे यानी भीतरी इलाके में होगा.

Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *