पीएम मोदी ने अपने विमान से बेहतर क्‍यों बताया ‘नमो भारत’ को, जानें वजह

नई दिल्‍ली. सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी नमो भारत का आज पीएम मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में उद्घााटन किया. 160 किमी. प्रति घंटे की स्‍पीड से चलने वाली नमो भारत से सफर किया. इसके बाद उद्घाटन स्‍थल पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इसकी खूब तारीब की. पीएम ने कहा कि इस ट्रेन को अपने विमान से भी बेहतर बताया. आइए जानें किस मामले में पीएम ने नमो भारत को बेहतर बताया.

कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि ट्रेन से सफर के दौरान अंदर किसी भी तरह का शोर नहीं आ रहा था. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विमान है, उससे सफर के दौरान अंदर तेज आवाज आती है, विमानों में भी आवाज आती है. नमो भारत में किसी भी तरह का शोर नहीं सुनाई दिया. इस तरह पीएम ने शोर के मामले में पहली रीजनल ट्रेन को विमान से बेहतर बताया.

ये भी पढ़ें: यूपी के अलावा इन 3 राज्‍यों में भी चलेगी नमो भारत, पीएम मोदी ने की घोषणा, जानें इनके नाम

उन्‍होंने कहा कि देश की पहली रीजनल ट्रेन नमो भारत को चलाने का काम देश की बेटियां कर रही हैं और संचालन में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. यह नारी शक्ति का प्रतीक है. पीएम सफर के दौरान इन बेटियों से मुलाकात भी की.

Rapid Rail-रैपिड रेल में ले सकेंगे बुलेट ट्रेन का मजा, स्क्रीन में स्‍पीड देखकर हैरान होंगे आप

इस मौके पर पीएम ने रेलवे की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि इस सदी के आखिर तक भारतीय रेल दुनिया के टॉप रेल से आगे होगी. वंदेभारत, अमृत भारत और नमो भारत की त्रिवेणी देश का कायाकल्‍य करेगी.

Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News, PM Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *