पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम पूरे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ

उन्होंने कहा, ‘अन्य जन प्रतिनिधि संकटों, समस्याओं या तात्कालिक लाभ से परे देखने में असमर्थ हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता उन्हें अवसरों, समाधानों और दीर्घकालिक परिणामों को देखने में सक्षम बनाती है.’

लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के परिणामस्वरूप निवेश में वर्तमान वृद्धि हुई है. यह सिर्फ शुरुआत है.’

उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि उत्तर प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित करेगा.

सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम सामूहिक रूप से राज्य और पूरे देश को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब जन प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के बीच बैठकों को संदेह की दृष्टि से देखा जाता था. उद्योगपतियों से मिलना-जुलना किसी भी जन प्रतिनिधि के लिए राजनीतिक जोखिम से कम नहीं माना जाता था.”

भाजपा नेता ने कहा, “ ऐसा माना जाता था कि राजनीतिक नेताओं और उद्योगपतियों के बीच साझेदारी देश के विकास के लिए अच्छी नहीं है. किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि राजनीतिक नेता और उद्योगपति साफ इरादों से काम करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा.”

सिंह ने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो देश ने देखा कि कैसे उन्होंने उद्योगपतियों के साथ मिलकर गुजरात में परिवर्तनकारी बदलाव लाए. इस बदलाव की खुशबू न केवल पूरे भारत में फैली बल्कि विश्व स्तर पर भी दूर-दूर तक पहुंची.’

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में भारी बारिश के बीच गिरे ओले, दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज; IMD का लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-लद्दाख के करगिल में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गयी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *