पीएम मोदी की तारीफ के बाद नीतीश कुमार का एक और चौंकाना वाला कदम, आरजेडी-कांग्रेस का नाराज होना तय

पटना. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नए कदम से सभी चौंक गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद से नीतीश कुमार बदले- बदले नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से दूरी बनाई थी, लेकिन अब वे पीएम मोदी के 4 फरवरी को बेतिया के सुगौली में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके इस कदम से राजनेता हैरान हैं. अगर नीतीश कुमार, पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो उनसे आरजेडी और कांग्रेस का नाराज होना तय है. इंडी गठबंधन में ममता पहले ही अपने तेवर दिखा चुकी हैं और अब शायद नीतीश भी ऐसा कर सकते हैं.

कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा का कार्यक्रम बिहार में है. राहुल गांधी 29 जनवरी को बिहार पहुंच सकते हैं और सीएम नीतीश कुमार को 30 जनवरी को इस यात्रा में शामिल होना था. लेकिन अब ऐसा बताया गया है कि नीतीश कुमार ने इससे दूरी बना ली है और वे शामिल नहीं होंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार का पहले से कार्यक्रम तय है.

महागठबंधन में ऑल इज नॉट वेल? फिर से पाला बदल सकते हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के लगातार बदलते तेवर से बिहार में अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसी संभावना जताई जाने लगी है कि महागठबंधन में ऑल इज नॉट वेल? नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी यादव के बीच लगातार दूरी बढ़ती जा रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं. बीते कुछ दिनों के घटनाक्रमों पर गौर करने से लगता है कि बिहार में नीतीश की राहें कभी भी अलग हो सकती हैं.

पीएम मोदी की तारीफ के बाद नीतीश कुमार का एक और चौंकाना वाला कदम, आरजेडी-कांग्रेस का नाराज होना तय

राजद से अलग होने का मूड बना चुके! नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे
हालांकि, सियासत में कुछ भी संभव है, इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता. नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं या फिर सच में लालू प्रसाद यादव की राजद से अलग होने का मूड बना चुके हैं, यह तो भविष्य के गर्भ में है, मगर कुछ ऐसे संकेत जरूर मिले हैं, जिससे लग रहा है कि बिहार में एक अलग तरह की सियासी खिचड़ी पक रही है.

Tags: 2024 Loksabha Election, Apna bihar, Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Jdu, Loksabha Election 2024, PM Modi, RJD

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *