पीएम मोदी का आज उत्तर प्रदेश दौरा, संभल में कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

नई दिल्ली:

PM Visit Kalki Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी समाजवादी पार्टी के गढ़ संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. बता दें कि संभल बीते चुनावों में सपा का गढ़ रहा है.

संभल में पीएम मोदी की जनसभा

रविवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संबोधन करते नजर आएंगे. बता दें कि फिलहाल इस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के शफीकुर्रहमान बर्क सांसद हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *