पीएम मोदी अपने जन्मदिन के 4 दिन पहले एमपी को देंगे बड़ी सौगात

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के ठीक चार दिन पहले मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो गुरुवार 14 सितंबर को बीना में दो बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. मध्य प्रदेश के लिहाज से यह दोनों प्रोजेक्ट बेहद अहम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना रिफाइनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स का भूमि पूजन करेंगे. उसके बाद केन बेतवा लिंक परियोजना शुरू करेंगे. सरकार के इन प्रोजेक्ट से सागर, गुना, विदिशा, अशोकनगर और दूसरे जिलों की तस्वीर बदलने की उम्मीद है.

पीएम मोदी बीना में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्पलेक्स के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए एमपी आ रहे हैं. इससे बीना में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा. सिर्फ बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश होने की उम्मीद है. राज्य सरकार का दावा है कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर 2 लाख से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार मिलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन बेतवा लिंक की शुरुआत करेंगे.

बुंदेलखंड को सौगात-केन बेतवा परियोजना
केन बेतवा लिंक परियोजना को बुंदेलखंड की जीवन रेखा बनाने की तैयारी है. बुंदेलखंड के सूखे को खत्म करने के लिए इस परियोजना को करीब दो दशक से धरातल पर उतरने का इंतजार था. लेकिन अब एमपी यूपी सरकार की सहमति के बाद पीएम मोदी की मौजूदगी में इस प्रोजेक्ट की भी शुरुआत होगी.

क्या होगा लाभ
केन बेतवा लिंक परियोजना शुरू होने पर 8 लाख 11000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा. इस परियोजना से प्रदेश के 6 जिले सीधे जुड़ेंगे. केन बेतवा के पानी बंटवारे का ऐतिहासिक समझौता हो चुका है. अब बुंदेलखंड के सूखे को खत्म करने के लिए पीएम मोदी की मौजूदगी में इसकी शुरुआत होगी.

पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
-सुबह 8:45 पर दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए होंगे रवाना

-सुबह 10:05 पर भोपाल एयरपोर्ट आएंगे

-10:10 पर भोपाल से बीना के लिए होंगे रवाना

-11:05 पर बीना पहुंचेंगे

-11:15 से 12. 15 तक बीना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल

-दोपहर 12:30 पर बीना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

-13:30 पर भोपाल एयरपोर्ट आएंगे

-14:45 पर रायगढ़ छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
पीएम मोदी के डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को दो बड़ी सौगात मिलेगी ।

बुंदेलखंड के लिए बड़ी उम्मीद
सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने न्यूज़ 18 से कहा पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जुड़ेंगे. पेट्रोकेमिकल्स परिसर और नदी जोड़ो परियोजना से पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी. राज्य सरकार ने बीना रिफाइनरी के विस्तारित कार्यक्रम में मदद करने के लिए कई तरह की रियायतें देने का फैसला किया है. इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी आबादी को रोजगार मिल सकेगा.

Tags: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Pm modi latest news, Pm narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *