पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया, बेगूसराय में HURL का करेंगे उद्घाटन, किसानों को होगा फायदा

हाइलाइट्स

बिहार दौरे पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
बेगूसराय के बरौनी में हर्ल संयंत्र का उद्घाटन करेंके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
सांसद गिरिराज सिंह ने कहा- बेगूसराय के लिए आज का दिन बहुत बड़ा.

बेगूसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में आज औरंगाबाद और बेगूसराय के दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बेगूसराय का उलाव हवाई अड्डा सज संवर कर तैयार हो गया है. पीएम के दौरे को लेकर बिहार के लोगों के साथ एनडीए के नेता बेहद उत्साहित हैं. खास तौर पर बेगूसराय के लोग बेहत खुश हैं क्योंकि बरौनी में बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) उर्वरक संयंत्र की शुरुआत होने जा रही है. जानकार कहते हैं कि पीएम मोदी ना सिर्फ बिहार को कई तोहफा देंगे और विकास की बात कहेंगे, बल्कि अपने पहले दौरे से ही चुनावी ट्रेंड भी सेट कर देंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे से बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह भी बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के दौरे से लोगों में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री ने बिहार को हमेशा से अपने दिल में रखा है और इस बार भी उनके दौरे पर निगाहें टिकी हुई हैं. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला को स्थापित किया अब सीता की नगरी आ रहे हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री बेगूसराय की धरती से पूरे भारत को कई ऐतिहासिक तोहफा देंगे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1.64 लाख करोड़ से अधिक की 51 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर पहुंच रहे पीएम मोदी देश के ऊर्जा क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री अपने दौरे में पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित 39, रेलवे से 10, पशुपालन से 1 और उर्वरक विभाग से 1 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. राष्ट्र को ‘फर्स्ट ऑयल’ समर्पित करेंगे. बरौनी में बनकर तैयार हर्ल के उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे.

बरौनी में 95 सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा, जिससे उन्हें किफायती दर पर नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध हो पाएगा. यह देश में फिर से चालू होने वाला चौथा उर्वरक संयंत्र होगा.

पीएम मोदी केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ओएनजीसी कृष्णा गोदावरी गहरे जल परियोजना से पहले कच्चे तेल टैंकर को हरी झंडी दिखाएंगे. केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ निकालना भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. पीएम बिहार में करीब 14 हजार करोड़ रुपए की तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाएं शुरू करेंगे.

इसमें 11400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना लागत के साथ बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला, बरौनी रिफाइनरी में ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर आदि परियोजना का उद्घाटन, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का पटना और मुजफ्फरपुर आदि तक विस्तार शामिल है. बेगूसराय से पीएम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम करीब 3917 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Tags: Bihar News, Giriraj singh, Pm narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *