पीएम नरेंद्र मोदी का कल भोपाल दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी का कल भोपाल दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर जाएंगे.

भोपाल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. पिछले 45 दिनों में प्रदेश का उनका यह तीसरा दौरा होगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly elections) से पहले प्रदेश बीजेपी की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन समारोह में मोदी शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मोदी जी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक) की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे.”

उन्होंने कहा कि मोदीजी सुबह 11 बजे के आसपास जंबूरी मैदान पहुंचेंगे और उम्मीद है कि वह दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे. शर्मा ने बताया कि जंबूरी मैदान में लाखों बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और वे मोदी जी को सुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

पांच जन आशीर्वाद यात्राएं आयोजित

उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा प्रदेश में चुनावी अभियान के अंतर्गत पांच जन आशीर्वाद यात्राओं का आयोजन किया गया. पहली यात्रा 3 सितम्बर को चित्रकूट से निकाली गई, जबकि बाकी यात्राएं नीमच, श्योपुर, मंडला एवं खंडवा से प्रारंभ हुई थीं.

शर्मा ने कहा कि पूर्व में जो जन आशीर्वाद यात्राएं निकलती थीं, वे सभी विधानसभाओं तक नहीं पहुंच पाती थीं. लेकिन इस बार 21 दिनों में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं 223 विधानसभाओं तक पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि इन यात्राओं को 10,600 किलोमीटर की दूरी तय करना था, लेकिन जनसमर्थन से उत्साहित होकर इन यात्राओं ने 10,880 किलोमीटर की दूरी तय की.

शर्मा ने कहा कि इन पांचों जन आशीर्वाद यात्राओं में पार्टी को जनता का जो भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, उसके माध्यम से जनता से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण के कार्यों पर मोहर लगा दी है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *