पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार, BJP ने किया धांधली का खुलासा, जानें पूरा मामला

पटना. बिहार में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गड़बड़ी की बात सामने आई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मृतकों को भी पीएम आवास योजना एक अंतर्गत राशि भुगतान की गई. साथ ही जो अयोग्य लोगों को भी गलत तरीके से योजना की राशि दी गई . हालांकि इस मामले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है बिहार के 10 जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंकेक्षण में महालेखाकार बिहार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अनियमितता, धांधली पाई है. योजना के लिए जो अयोग्य हैं उन्हें भी भुगतान कर दिया गया है, जो लाभार्थी अस्तित्व में भी नहीं है उन्हें भी पूर्ण भुगतान कर दिया गया है.

सुशील मोदी ने कहा कि महालेखाकार की अंकेक्षण टीम ने यह भी पाया कि मकानों के लोकेशन का अव्यवहारिक जीरो टैगिंग, गलत खाते में किस्तों का भुगतान जैसी अनियमितता के अनेक मामले पाए गए हैं. बिहार सरकार ने भी अनियमितता को स्वीकार किया है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने सभी उप-विकास आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि मृत लोगों के नाम पर भुगतान, अयोग्य लोगों को किस्तों का भुगतान, गलत खातों में भुगतान के मामलों की तहकीकात करने का सुझाव दिया गया है.

सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने सरकार से मांग की है कि निगरानी से बिहार के सभी जिलों में इस योजना में भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए तथा दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए. ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को आवंटित किए गए हैं. प्रत्येक आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं जिसमें 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार देती है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना के तहत अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार कर मुर्दों के नाम पर भी घर आबंटित कर दिया गया है. मृत व्यक्तियों को लाभ, अपात्र लोगों को योजना की राशि का भुगतान औऱ निर्मित ही नहीं हुए आवास की राशि भी दे दी गई. आवास स्थलों की अवास्तविक जियो टैगिंग(भू अबस्थिति) और गलत खातों में किस्तों का भुगतान किया गया. महलेखाकार,बिहार द्वारा अभी मात्र 10 जिलों की कार्य निष्पादन ऑडिट में ये घोटाले सामने आए हैं. शेष 28 जिलों का भी यही हाल होगा.

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की बात सामने आने पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले को सरकार गंभीरता से देख रही है . जहां भी गड़बड़ी की बात सामने आएगी कार्रवाई जरूर की जाएगी. यदि किसी विभाग के अधिकारी की मिली भगत के कारण गलती हुई होगी तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी. श्रवण कुमार ने कहा कि योजनाओं में जब की शिकायत आई है कार्रवाई की गई है. कई बार पिता के मौत के उनके बच्चे पिता के नाम पर ही योजना की राशि से घर बनवा लेते हैं, मामले को देखा जा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, BJP, PATNA NEWS, PM Awas Yojana, Sushil Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *