भारत में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में धनतेरस दिवाली भाई दूज और छठ जैसे कई बड़े त्यौहार मनाए जाने हैं। त्योहारों के दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिसमें सोने, चांदी के गहनों से लेकर घर और गाड़ी भी खरीदी जाती है।
दिवाली के दौरान बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बड़े ऑफर्स भी लेकर आए है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, जैसे कई नामी बैंक हैं जो होम लोन पर कई तरह के फेस्टिव ऑफर्स लेकर आए है। इससे ग्राहकों को काफी लाभ होगा।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लाया दिवाली ऑफर्स
धनतेरस और दिवाली के शुभ मौके पर भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए स्पेशल फेस्टिव ऑफर निकाला है। धनतेरस और दिवाली के लिए यह खास ऑफर है जिसकी शुरुआत 1 सितंबर 2030 से हो गई थी जो की 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहने वाला है। इस खास फेस्टिवल ऑफर में एसबीआई ने ग्राहकों के लिए स्पेशल कैंपेन शुरू किया है जिसके जरिए ब्याज दर पर अच्छी छूट दी जा रही है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर पर 0.65 प्रतिशत तक अधिकतम छूट मिल रही है।
पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन पर भी है दिवाली ऑफर्स
देश के बड़े पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए होम लोन पर काफी शानदार ऑफर की शुरुआत की है। जो ग्राहक इस धनतेरस और दिवाली पर बैंक से होम लोन लेंगे बैंक उन्हें 8.40 परसेंट की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है। ग्राहकों से बैंक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी नहीं वसूलेगा। होम लोन लेने की इच्छुक ग्राहक पीएनबी की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा भी दे रहा होम लोन पर खास ऑफर
दिवाली के खास मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी स्पेशल कैंपेन लॉन्च किया है जो की 31 दिसंबर तक वैलिड रहेगा। यह फेस्टिवल ऑफर ग्राहकों। को 8.40 फीसदी की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।