अभय विशाल/छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीएचडी टेस्ट परीक्षा (पैट)-2023 में आवेदन करने की तिथि एक बार फिर घोषित की गई है. अक्टूबर महीने में ही पीएचडी टेस्ट परीक्षा फार्म भरने की तिथि समाप्त हो गई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पीएचडी टेस्ट परीक्षा PAT-2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 22 से 30 नवंबर तक पूर्व के समान ऑनलाइन आवेदन करने का पुनः मौका दिया है.विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (सीबीसीएस ) सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर से लिया जाएगा.
30 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. डॉ. मो.सरफराज अहमद ने बताया कि स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं छपरा, सीवान एवं गोपालगंज के पीजी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र के माध्यम से सूचना दें दी गई है कि स्नातकोत्तर (सीबीसीएस ) सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए 22 से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. छात्र-छात्राएं इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.
PAT 2022 के बचे सीटों पर होगा एडमिशन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट)-2022 में जिन विषयों में सीट शेष बचे हैं, उन विषयों में मेरिट के आधार पर एडमिशन किया जाएगा. इस बारे में कुलपति प्रो. केसी सिन्हा के निर्देश पर कुलसचिव प्रो.रणजीत कुमार ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट-22 के नामांकन के बाद रिक्त बचे सीटों पर मेरिट के आधार पर 23 से 26 नवंबर तक एडमिशन कर विश्वविद्यालय को सूचित करें.
छठ की छुट्टियों में भी चल रही है ऑनलाइन क्लास
छठ पूजा की छुट्टियों में भी जेपी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी पत्र में स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सत्र परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दीपावली एवं छठ पूजा के अवकाश में ऑनलाइन क्लास संचालित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा किया जा सके. इस संबंध में प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इसकी सूचना देते हुए नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास संचालित करवाएं ताकि विश्वविद्यालय का सत्र एवं परीक्षा समय पर पूरा कराया जा सके.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 13:51 IST