हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ जिले में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को साहसिक खेलों से रूबरू कराने के उद्देश्य से शहर में उत्तराखंड टूरिज्म के सहयोग से एडवेंचर पार्क शुरू किया गया है, जिसका संचालन 1994 से एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एडवेंचर लवर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है.
पिथौरागढ़ शहर की ऊंची पहाड़ी भाटकोट में संचालित हो रहे इस पार्क में अब एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी लगभग 30 प्रकार की गतिविधियों का लोग लुत्फ उठा सकते हैं. जो पिथौरागढ़ में इस तरह का पहला प्रयास है.
एडवेंचर पार्क के मालिक अशोक भंडारी ने बताया कि इस पार्क में 8 साल से लेकर 80 साल तक के लोगों का ध्यान रखते हुए पार्क में सभी के लिये गतिविधियों के साथ ही एक बढ़िया रेस्टोरेंट भी संचालित किया जा रहा है. यहां 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी लोग कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य बच्चों को एक नई दिशा देने के लिए भी है, जिससे युवा गलत दिशा में न भटके और एडवेंचर के क्षेत्र के एक नया मुकाम हासिल कर पाएं.
एडवेंचर स्पोर्ट्स से मिलता है पर्यटन को बढ़ावा
पर्यटन के क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स की काफी अहम भूमिका होती है. शहर की भीड़ से दूर पिथौरागढ़ के भाटकोट क्षेत्र में बने इस एडवेंचर पार्क में लोग अपने परिवार के साथ एडवेंचर गतिविधियों और एक शानदार कैफे के बीच शहर के खूबसूरत नजारों का भी लुत्फ ले रहे हैं. लोगों को पिथौरागढ़ शहर में इस तरफ का प्रयास खूब पसंद आ रहा है, जिसका अंदाजा यहां पहुंच रहे लोगों से लगाया जा सकता है.
इस एडवेंचर पार्क से जहां पिथौरागढ़ के पर्यटन को बढ़ावा तो मिल ही रहा है, साथ ही स्थानीय लोग भी एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी नई नई गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां पर्यटन कारोबारी सुरेंद्र पंवार का कहना है कि जिले के पर्यटन को बढ़ाने में एडवेंचर पार्क अहम भूमिका निभा रहा है. यह सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है.
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है, जहां की खूबसूरत वादियों का दीदार करने पर्यटक देश विदेश से पहुंचते हैं. पिथौरागढ़ में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं. पिथौरागढ़ के भाटकोट क्षेत्र में बना यह एडवेंचर पार्क पिथौरागढ़ के पर्यटन में चार चांद लगाने का काम कर रहा है और लोग भी एडवेंचर स्पोर्ट्स से वाकिफ हो रहे हैं.
.
Tags: Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 00:01 IST