ज्योति रानी/पलवल: आश्विन माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा. यह एकादशी पितृ पक्ष में आती है, इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. हिन्दू धर्म में इस बात का उल्लेख है की इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
पलवल के विद्वान ने बताया कि इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम की पूजा की जाती है. इस बार इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा. आगे बताया, ऐसा माना जाता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखने से भक्तों को भगवान विष्णु की असीम कृपा मिलती है. व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से भी मुक्त हो जाता है. इस व्रत पर श्रीहरि की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए.
इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इंदिरा एकादशी की शुरुआत 9 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर होगी और 10 अक्टूबर मंगलवार को दिन में 3 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर को ही रखा जाएगा. इंदिरा एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 11 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 19 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 39 मिनट के बीच होगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 21:40 IST