पितृ पक्ष में गया जाने वालों के लिए खुशखबरी, भोपाल से चल रही है ये स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

रितिका तिवारी/ भोपाल. पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है. ऐसे में भोपाल से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल से गया जंक्शन को जायेगी. पितृपक्ष में पिंड दान करने के लिए लोग गया जाया करते हैं. जिसके लिए एक नियमित ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. जो हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. ये ट्रेन संत हिरदाराम से शुरू होगी. वहीं, रानी कमलापति स्टेशन से चार फेरों में स्पेशल ट्रेन का संचालन रेल प्रशासन गुरुवार से शुरू कर रही है. इसके साथ साथ हवाई सेवाएं भी शुरू होने जा रही हैं. जो लोग हवाई सेवा लेना चाहते हैं,उन्हे दिल्ली और मुंबई के रास्ते गया की फ्लाइट की सुविधा भी दी जाएगी. भोपाल से गया की अभी तक कोई भी बस की सेवा अभी उपलब्ध नहीं है.

ये ट्रेन सप्ताह में 3 दिन अपने मूल स्थान से प्रस्थान करेगी. संत हिरदाराम नगर से गया के लिए ये ट्रेन रात्रि 3:35 बजे शुरू होगी. इस स्पेशल ट्रेन का नाम हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस है. ये ट्रेन भोपाल से गया पहुंचाने में करीब 32 घंटे लेगी, जो सुबह 3:35 पर भोपाल के संत हिरदाराम स्टेशन से शुरू होगी और अगले दिन 11:10 पर गया पहुंचेगी. इस ट्रेन से यात्रा की तैयारियां लोगों ने शुरू कर दी हैं. अगले महीने की सीट बुकिंग अभी से भर गई है. इस ट्रेन की एसी स्लीपर श्रेणी अगले महीने के अधिकतर दिनों के लिए अभी से फुल हो चुकी है.ये ट्रेन गुरुवार से रानी कमलापति से 01661 रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी. जो की 28 सितंबर , 3 अक्टूबर , 8 अक्टूबर, और 13 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से चलाई जाएगी.इसी प्रकार 01662 गया- रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन गया से 1 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को रवाना होगी. गया से गाड़ी दोपहर के 2:15 बजे चलेगी. और अगले दिन सुबह 10:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

हवाई सेवाओं का भी उठा सकते हैं लुफ्त

ट्रेन की सुविधा के साथ साथ फ्लाइट की सुविधाए भी शुरू हो गई हैं. जो की दिल्ली और मुंबई के रास्ते गया तक जाएगी. ये फ्लाइट भोपाल से गया ट्रेन के मुकाबले कम समय में पहुचायेगी. भोपाल से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 8:10 पर दिल्ली के लिए है. जो की 9:25 में आपको दिल्ली पहुंचा देगी. इसके बाद आप दिल्ली से गया के लिए इंडिगो की फ्लाइट ले सकते हैं. ये फ्लाइट प्रतिदिन दिल्ली से गया के लिए दोपहर 1:20 पर चलती है. जो की 2:55 में गया पहुंच जाती है.इसके अलावा आप मुंबई के रास्ते भी गया जा सकते हैं. मुंबई से आपको कोलकाता होकर गया के लिए फ्लाइट मिल जायेगी. जो की सुबह के 9:40 बजे मुंबई से रोज मिलती है. कोलकाता से गया के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट दोपहर 2:55 बजे मिलती है.

Tags: Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *