वेद प्रकाश/उधम नगर: सनातन धर्म के शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से होती है. और अश्वनी मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पितृपक्ष समाप्त हो जाता है. मान्यता है कि पितृपक्ष में पितृ अपने-अपने घर आते हैं अगर इस समय विधि विधान से पितरों का तर्पण किया जाता है तो पितृ प्रसन्न हो जाते हैं, पितरों के प्रसन्न होने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
पितृपक्ष की शुरुआत इस साल 29 सितंबर 2023 को हो रही है, और 14 अक्टूबर 2023 को पितृपक्ष समाप्त होगा. पितृपक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितरों के तर्पण के साथ-साथ कई अन्य तरह से भी पितरों को प्रसन्न किया जाता है,ऐसा ना करने से पितृ नाराज हो जाता है. जिससे जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.
पितृपक्ष के समय पितृ अपने-अपने आते हैं घर
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने कहा कि शास्त्रों के उल्लेखित है कि पितृपक्ष के समय पितृ अपने-अपने घर आते हैं, इसलिए पितरों की शांति के लिए श्राद्ध भाव से पिंडदान और तर्पण किया जाता है. जिस घर के पितृ प्रसन्न होते हैं उस घर में कभी भी पितृ दोष नहीं लगता है जिसके कारण घर में हमेशा ही मंगल कार्य होते हैं, लेकिन जिस घर के पितृ नाराज होते हैं उस घर में सभी काम देरी से होते हैं और कई तरह की बाधाए भी आती है जैसे विवाह में देरी, घर निर्माण में देरी, संतान सुख प्राप्त होने में देरी और अन्य मंगल कार्य भी देरी से होते हैं. इसलिए पितृपक्ष में पितरों को तर्पण किया जाता है, जिससे पितृदोष समाप्त हो जाए. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के इन बातों का ध्यान रखा तो पितृ कभी नाराज़ नहीं होंगे.
इन 6 बातों का रखें ध्यान
1.पितृपक्ष के समय गृहप्रवेश,मुंडन संस्कार और कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.2:बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए.3: पशु पक्षियों को परेशान नहीं करना चाहिए. जबकि ऐसे पशु पक्षियों की सेवा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.4: मांस, मछली और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.और दाल,चना, गुड़,पालक,अरबी,खीरा,गाजर और मूली का सेवन भी शास्त्रों में वर्जित बताया गया है, इससे पितृ नाराज हो जाते हैं.5: पितृपक्ष के समय ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.6: नए कपड़ों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.अगर आप भी पितृपक्ष के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा को मोबाइल नम्बर 9412994930 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Local18, Religion 18, Udham Singh Nagar News
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 12:42 IST