दीपक कुमार/बांका : खेती-किसानी में लगातार बदलाव किसानों के लिए समृद्धि का द्वार खोल रहा है. देश में खेती के आयाम लगातार बदलते जा रहे हैं. जिससे किसानों की कमाई का जरिया भी बढ़ रहा है. किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़ अब कृषि आधारित व्यवसाय पर फोकस करने लगे हैं. खासकर प्रगतिशील किसान खेती के साथ मुर्गी पालन कर मोटी आमदनी कर समाज में एक अलग पहचान स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं.
बांका जिले के एक किसान की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने मुर्गी पालन को कमाई का जरिया बनाया और इसमें सफल भी हो रहे हैं. ये किसान संतोष कुमार उर्फ सुशांत हैं जो अपने दो फॉर्म में 10 हजार से अधिक मुर्गियों को पालकर सालाना 6 लाख अधिक की कमाई कर रहे हैं.
2011 से संतोष कर रहे हैं मुर्गी पालन
मुर्गा पालक संतोष कुमार बताते हैं कि जब पिता काम करने में पूरी तरह से असमर्थ हो गए थे. ऐसे में परिवार चलाने की जिम्मेदारी आन पड़ी. इस दौरान बेरोजगारी का दंश भी झेल रहे थे. तब दोनों भाईयों ने मिलकर मुर्गी पालन करने का प्लान बनाया. इसके बाद 2011 में 200 मुर्गियों से इसकी शुरूआत की. जानकारी के अभाव में परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. जब फायदा हुआ तो धीरे-धीरे इसको बढ़ाते गए.
यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद यादव का पैतृक घर…आज भी मौजूद वो चबूतरा जहां से शुरू की राजनीति की चर्चा, देखें तस्वीरें
अब दो फॉर्म में 10 हजार से अधिक मुर्गियों को पाल रहे हैं. फिलहाल 5 हजार चूजे हैं. उन्होंने बताया कि मुर्गियों में सबसे अधिक खतरा बीमारी का रहता है. इसलिए उचित देखभाल करने की जरूरत पड़ती है. खासकर ठंड के मौसम में विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है. मुर्गियों को गर्माहट देने के लिए हीटर की भी व्यवस्था करनी पड़ती है. साथ हीं समय पर दाना-पानी देना भी बेहद जरूरी होता है.
सालाना छह लाख से अधिक की हो जाती है कमाई
संतोष ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से मुर्गी पालन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. एक चूजे की कीमत 40 से 45 रुपये तक पड़ता है और 35 से 40 दिनों में तैयार हो जाता है और बाजार में 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक जाता है. फिलहाल 10 हजार मुर्गियों के पालन की कैपेसिटी है. इससे सालाना 6 लाख से अधिक की कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि बिक्री करने की कोई समस्या नहीं है. जिला मुख्यालय में रहने की वजह से व्यापारी खुद आकर फॉर्म से मुर्गियों को ले जाते हैं. संतोष ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मुर्गी पालन कर सकता है. यह कमाई वाला धंधा है. बस थोड़ी सी सावधानी बरतकर घर पर रहकर हीं मुनाफा कमा सकते हैं.
.
Tags: Agriculture, Banka News, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:03 IST