पिता बना हैवान, अपनी ही बेटी का किया कत्ल, फिर पहुंच गया थाने, बोला- गिरफ्तार कर लीजिए

पानीपत. पानीपत के समालखा खंड के गांव पट्टीकलायण में एक पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी को एक के बाद एक पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. पिता दोपहर में नशे में धुत होकर घर आया और अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से अपनी बेटी पर गोलियां बरसा दीं. घायल अवस्था में युवती को पानीपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और घरेलू काम ना करने को लेकर खफा था.

पट्टी कल्याण गांव के रहने वाले सूरजभान ने बताया कि आरोपी अनिल आज दोपहर घर आया था. वह कई दिनों से परेशान भी चल रहा था. घर पहुंचते ही उसका बेटी भावना के साथ झगड़ा हो गया. झगड़े का कारण भावना का घरेलू कार्य न करना और पढ़ाई को छोड़ देना बताया जा रहा है. अक्सर दोनों के बीच में इसी बात को लेकर झगड़ा होता था. अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारना चाहता था. जब भावना ने पिता को ऐसा करने से मना किया तो तैश में आकर अनिल ने भावना पर ही ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दीं शराब के नशे में खुद को पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

लाइसेंसी रिवाल्वर से चलाई गोलियांं
जांच अधिकारी सतविंदर ने बताया कि भावना के चाचा ने अपने बयान में कहा कि पढ़ाई को लेकर अनिल और भावना के बीच में झगड़ा हुआ था. अनिल ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से भावना पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में भावना को पानीपत के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल भावना के शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पिता अनिल पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी सतविंदर ने बताया कि अभी तक अनिल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि अनिल ने थाने में जाकर  सरेंडर कर दिया है.

Tags: Haryana news, Panipat News, Panipat News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *