पिता ने बेटी के लिए छोड़ दी थी नौकरी, अब बिटिया रानी ने गोल्ड जीत बढ़ाया मान

सुमित भारद्वाज/पानीपत. एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने इस बार के एशियन गेम्स में 107 मेडल हासिल किए. वहीं, महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड जीत भारत के पदकों का शतक पूरा किया था. इसी टीम की कबड्डी खिलाड़ी अक्षिमा का आज पानीपत NFL में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

खिलाड़ी अक्षिमा ने कहा कि एशियन गेम में भारत ने अबकी बार 107 मेडल हासिल किए हैं. हिंदुस्तान को 100वां मेडल गोल्ड के रुप में भारतीय महीला कबड्डी टीम ने दिलवाया. उन्हें बहुत खुशी है कि वो भारत को गोल्ड दिलाने वाली उस टीम का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके पूरे परिवार का सहयोग है. जिसकी वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंची है.

बेटी के लिए पिता ने छोड़ दी सरकारी नोकरी
अक्षीमा बताया कि उनके पिता बीएसएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात थे, लेकिन उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह लक्ष्य प्राप्त करने में उनके परिवार का अहम योगदान है. और वह पिछले 6 साल से निरंतर मेहनत कर रही है. गोल्ड मेडलिस्ट ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य 2026 में भारत को एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड दिलवाना है.

आपको बता दें 2017 में अक्षिमा ने अपने भाई के साथ कबड्डी खेलना शुरू किया था और निरंतर मेहनत के चलते आज वह इस मुकाम पर पहुंची है.अपने समय में यूनिवर्सिटी में खेलते समय भी वह दो बार गोल्ड मेडल टीम को दिलवा चुकी है. वह यूनिवर्सिटी टीम की कप्तान भी रह चुकी है.

Tags: Haryana news, Hockey, Latest hindi news, Local18, Panipat News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *