05

इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था. हालांकि, इसका बजट ‘मिर्जया’ के मुकाबले बहुत कम था, लेकिन मूवी की खराब कहानी लोगों को पसंद नहीं आई. ‘भावेश जोशी’ को बनाने में 21 करोड़ रुपये की लागत आई थी, मगर रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसका टोटल कलेक्शन 2.52 करोड़ में सिमट गया था. वैसे हर्षवर्धन कपूर ‘एके वर्सेज एके’ और ‘थार’ जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं, लेकिन ये ओटीटी पर स्ट्रीम हुई और इन्हें लेकर कोई खासा क्रेज नहीं था. (फोटो साभार: IMDB)