आलोक कुमार/गोपालगंज:- जब कुछ करने का जज्बा हो और पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की जाए, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. मेहनत और प्रयास के साथ जिंदगी की हर जंग जीती जा सकती है. ऐसी ही एक महिला के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं, जो तमाम बाधाओं को पार कर अपने सपने को साकार कर रही हैं. ये युवती गोपालगंज की सुनिधि शाही हैं, जो एक क्रिकेटर हैं. बता दें कि भारतीय टीम में गोपालगंज के मुकेश कुमार का चयन होने के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इसके बाद से यहां के खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है. सुनिधि शाही भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं, जो क्रिकेट में लगातार शानदार करते आ रही है.
पिता को खेलते देख क्रिकेट के प्रति बढ़ा लगाव
गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड स्थित चैनपुर गांव निवासी नीरज शाही पुणे में रह कर जॉब करते हैं. सुनिधि बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखती थी. सुनिधि के पिता क्रिकेट खेलते थे और अपनी बेटी को भी एकेडमी साथ लेकर जाया करते थे.पिता को खेलते देख सुनिधि के मन में भी क्रिकेट खेलने की तत्परता जगी. पिता ने भी मना नहीं किया और इस तरह सुनिधि ने क्रिकेट के दांव-पेंच सीखना शुरू कर दिया. सुनिधि शाही ने बताया कि उन्होंने कोविड के समय से क्रिकेट खेलने का प्रैक्टिस शुरू किया. फिटनेस को बरकरार रखने के लिए पिता के साथ ग्राउंड जाकर मेहनत करती थी.
इंडियन टीम में शामिल होने के लिए कर रहे हैं तैयारी
सुनिधि शाही ने बताया कि पिता ने क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका. पढ़ाई के साथ क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखती रही. फिलहाल वो गोपालगंज जिला के टुन्ना गिरी एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्हें कोच का भी बेहतर सपोर्ट मिलता है. हाल ही में बिहार महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम में शामिल होकर सुनिधि लखनऊ गई थी. बिहार टीम का नियमित हिस्सा बनने के साथ वो इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए तैयारी कर रही हैं.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Indian women cricketer, Local18
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 14:04 IST