जबलपुर. जबलपुर में एक युवक पिता के डांटने से इतना नाराज हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली. युवक ने तालाब किनारे बने कुएं में छलांग लगा दी, जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर के हनुमान ताल थाना इलाके में दीपक चौधरी नाम के युवक ने पिता की डांट से नाराज होकर जानलेवा कदम उठा लिया. नाराज युवक घर से निकाला और हनुमान तालाब के किनारे जा पहुंचा. यहां बने कुएं में युवक ने छलांग लगा दी. उसे छलांग लगाते देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक उसे निकाला गया, तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर पर हुआ था विवाद
मृतक युवक दीपक शराब पीने का आदी था. वह आए दिन शराब पीकर परिवार में झगड़ा करता था. बीते दिन भी वह नशे में धुत्त होकर लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा था. पिता मालू चौधरी ने उसे फटकार लगाई. पिता-पुत्र के बीच शराब पीने की बात पर कहासुनी हो गई. पिता की डांट से नाराज होकर दीपक हनुमानताल तालाब पहुंचा. यहां तालाब किनारे बने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली.
मामले की जांच जारी
हनुमान ताल थाने में सब इंस्पेक्टर कनक सिंह बघेल ने बताया जबलपुर के हनुमान ताल तालाब के किनारे बने कुएं में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया कि युवक शराबी था और पिता से झगड़ा करके घर से निकला था. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Jabalpur news, Mp news, Suicide
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 19:39 IST