पिता की किडनी हुई खराब तो छोड़ा पड़ा एथलेटिक्स, पुलिस की नौकरी ठुकराई, अब खेती से कमा रहे 30 लाख सालाना

कुंदन कुमार/गया. आज के दौर में हर युवाओं का सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी में जाएं और सुकून भरी जिंदगी जिए. लेकिन गया में एक युवक सरकारी नौकरी को लात मारकर खेती किसानी से जुड़ गया और आज इनका सालाना इनकम लगभग 30 से 40 लाख रुपए है. हम बात कर रहे हैं गया जिले के बोधगया प्रखंड क्षेत्र के बगदाहा गांव के रहने वाले किसान श्रीनिवास कुमार की. श्रीनिवास एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्लेयर बनना चाहते थे. वह नेशनल लेवल तक कई बार खेल चुके थे, लेकिन इनके पिताजी के निधन के बाद इन्होंने एथलेटिक्स छोड़ दी और खेती किसानी से जुड़ गए.

सरकार से सिपाही के जाॅब का ऑफर मिला था
एथलेटिक्स के दौरान इन्हें सरकार से सिपाही के जाॅब का ऑफर मिला था, लेकिन नेशनल एथलीट होने के नाते इन्हें सिपाही का जॉब ठीक नहीं लगा. इसलिए इन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके बाद घर के 30 एकड़ जमीन पर खेती करना शुरू कर दिए शुरू में इन्होंने धान गेहूं से शुरुआत की. धीरे-धीरे इन्होंने खेती में नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दूसरी खेती भी करने लगे. फिलहाल श्रीनिवास खेती के अलावा खुद का फूलों का नर्सरी चलाते हैं, जलकुंभी से वर्मी कंपोस्ट तैयार करते हैं और एक छोटा सी डेयरी का संचालन भी कर रहे हैं.

गिनती जिले के एक सफल किसान के रुप में
आज श्रीनिवास की गिनती जिले के एक सफल किसान के रूप में होती है. इनके पास देश-विदेश के लोग इनकी खेती को देखने आते हैं. हाल ही में बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से जुड़े छात्र तथा झारखंड के उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उनके गांव पहुंचकर उनकी खेती को जाना और इसे प्रशिक्षण लिया.

श्रीनिवास को कई बार बिहार कृषक सम्मान भी मिल चुका है. श्रीनिवास की चाहत है कि वह खेती किसानी में और नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पूरे राज्य और देश में एक अलग पहचान बनाएं.

ऐसा था सफर
लोकल 18 से बात करते हुए किसान श्रीनिवास कुमार बताते हैं कि स्कूल और कॉलेज के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक एथलीट बनना चाहता था. कई बार बिहार टीम और नेशनल लेवल के लिए रिप्रजेंट किया. काफी समय तक नेशनल लेवल का एथलीट रहते हुए सिपाही का जॉब ऑफर किया गया लेकिन यह मुझे ठीक नहीं लगा, इसलिए इस नौकरी को ठुकरा दिया. फिर पिताजी की किडनी खराब हो गई. उसके बाद मजबूरन एथलेटिक्स छोडना पड़ा.

मिलिए मां के इस भक्त से…सीने पर 9 कलश रख करते हैं पूजा, 15 दिन तक रहते हैं निर्जला

भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर…दिहाड़ी मजदूर की सेना में लगी नौकरी, एक साथ तीनों सेनाओं में हुआ चयन 

पिताजी के देहांत होने के बाद घर परिवार चलाने के लिए खेती किसानी से जुडना पड़ा और इसके लिए काफी मेहनत किया. कई सफल किसानों से मिलकर खेती का हुनर सीखा. फिर धीरे-धीरे खेती में एक नया आयाम स्थापित किया. आज एक सफल किसान के रुप में गिनती होती है. खेती किसानी से महीने का लगभग 3 लाख रुपये की इनकम हो जाती है.

Tags: Bihar News, Farming, Gaya news, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *