पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने शुरू की अनूठी पहल, हर घर एक रुपये सहयोग से बनाया भव्य सूर्य मंदिर

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पाली के सिरियारी गांव से निकल कर बेंगलुरु को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले व्यवसायी दिवंगत डीपी शर्मा के बेटे ने अपनी कर्मभूमि पर एक एकड़ जमीन पर भगवान भास्कर का भव्य मंदिर बनाया है और इस मंदिर से पूरे देश के अपने समाज के लोगो को जोड़ने के लिए एक परिवार एक रुपए का सहयोग की अनूठी पहल की है.

अपने हाथ मे कलश पकड़ कर उसमें लोगो से एक रुपए का साथ और सहयोग लेने के लिए बेंगलुरु के बड़े व्यापारी सुनील शर्मा बाड़मेर पहुँचे. कर्नाटक के बेंगलुरु के जेपी नगर में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका हैं. तकरीबन 1 एकड़ में बने भगवान सूर्य के मंदिर के निर्माण के लिए बड़े उद्यमी दिवंगत डीपी शर्मा के पुत्र सुनील शर्मा ने अनूठी पहल इस साल की 30 जुलाई को चेन्नई से शुरू की थी.

फरवरी 2024 भगवान भास्कर की प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा
इस खास अभियान के तहत वह पूरे भारत का दौरा कर रहे हैं और हर परिवार से मंदिर निर्माण के लिए सिर्फ एक रुपया दान करने के लिए कह रहे हैं. भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के जिला मुख्यालय पहुंचे सुनील शर्मा ने कहा कि उनके पिता के खास सपने को पूरा करने के लिए भगवान सूर्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला इस साल अप्रैल 2023 में रखी गई थी.फरवरी 2024 में भगवान भास्कर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

6 फिट की भव्य प्रतिमा होगी स्थापित
मन्दिर में भगवान भास्कर की 6 फिट की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. वह अब तक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अहमदाबाद, चेन्नई, रायपुर, पूना, कोलकाता समेत कई शहरों का दौरा कर चुके है.वह बताते है कि उनके पिता स्वर्गीय डीपी शर्मा सूर्य देव के उपासक थे. इसलिए वे देशभर में रहने वाले शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के परिवारों से एक-एक रुपया इकट्ठा कर मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं. उनके पिता ने जो मन्दिर निर्माण का सपना देखा था वह फरवरी में पूरा होने जा रहा है.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *