मोहन ढाकले/बुरहानपुर. बच्चे अपने जीवन में कुछ कर दिखाने की ठान लें तो वह उसके करके ही रहते हैं. परेशानियों के बाद भी कामयाबी उनके कदम चूम लेती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के महाजनापेठ क्षेत्र में रहने वाले मजदूर के बेटे का स्टेट लेवल पर होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में इंदौर टीम के लिए सलेक्शन हुआ है.
बुरहानपुर जिले से इस एक युवा दीक्षांत माहौलकर का ही सिलेक्शन हुआ है. इसको लेकर दीक्षांत ने ग्राउंड पर तैयारी शुरू कर दी है. युवक का कहना है कि मैं स्टेट प्रतियोगिता में अपना परचम लहराऊंगा, जिसके लिए वह करीब 4 घंटे की रोजाना प्रैक्टिस नेहरू स्टेडियम में कर रहे हैं.
खिलाड़ी ने दी जानकारी
जब लोकल 18 की टीम ने खिलाड़ी दीक्षांत से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा संभाग स्तर पर खेलने के बाद स्टेट लेवल के लिए सिलेक्शन हुआ है. मैं इंदौर की टीम में खेलूंगा. फरवरी माह में होने वाले स्टेट लेवल कंपटीशन में अपनी भूमिका निभाकर मैच जीतूंगा. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खिलाड़ी ने तैयारी शुरु कर दी है. युवक का कहना है कि मुझे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. मेरे कोच आसिफ कुरैशी ने मुझे प्रैक्टिस करवाई. मेरा स्टेट लेवल के लिए सिलेक्शन हुआ. मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को देना चाहता हूं. दीक्षांत कक्षा 10वीं का छात्र है.
कोच ने दी जानकारी
जब कोच आसिफ कुरेशी से बात की तो उन्होंने बताया कि जिले में खिलाड़ियों में बहुत टैलेंट है. केवल उनको प्रैक्टिस की जरूरत होती है. मेरे द्वारा उन्हें निशुल्क नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर रोजाना 4 घंटे प्रैक्टिस कराई जाती है. एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी इस वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल चुके हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 17:15 IST