रिपोर्ट – रजत भट्ट
गोरखपुर. यूपी के देवरिया की रहने वाली हिना की कहानी कुछ ऐसी है, जिसे सुनने के बाद आप कहेंगे वाकई में दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो हौसलों से उड़ान भरते हैं. गोल्ड मेडलिस्ट हिना के पिता मुंबई में ऑटो चलाते हैं. हिना के 5 भाई-बहन हैं. हिना तीसरे नंबर पर है. फुटबॉल का ऐसा शौक था कि ग्राउंड पर पहुंचने के बाद दूसरे दिन ही हिना ने अपने बाल छोटे करवा दिए. फिर फुटबॉल को ही अपना करियर बना लिया.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की मछहवा गांव की रहने वाली हिना के बारे में उनके कोच ने लोकल18 से बातचीत की. कोच जय कुमार ने बताया कि साल 2016-17 में हिना अपने गांव के ग्राउंड पर पहुंची, तो वहां उसने पहली बार लड़कियों को फुटबॉल खेलते देखा. उसी समय हिना ने जय कुमार से कहा कि वह भी खेलेगी. दूसरे दिन वह ग्राउंड पर आई, तो कोच ने कहा कि बाल कटवाने पड़ेंगे. हिना ने अगले ही दिन बाल छोटे करवा लिए. जय कुमार बताते हैं कि अगले एक साल के अंदर प्रतिभाशाली हिना कॉलेज की टीम में शामिल हो गई और उसका फुटबॉल का कैरियर आगे बढ़ने लगा. घर वाले हर वक्त सपोर्ट करते थे, लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आ जाती.
क्या रही है कठिनाइयां
हिना के कोच ने लोकल18 को बताया कि वह हिना के ही गांव के रहने वाले हैं. इसलिए वह उन्हें बड़े पापा कहती है. ग्राउंड पर आने के बाद भी उसने कहा था कि बड़े पापा मैं भी फुटबॉल खेलूंगी. कोच जय कुमार बताते हैं कि हिना तेज है, उसका गेम काफी अच्छा है. लेकिन पैसे का सपोर्ट उसके पास उतना नहीं है. एक साल तो उसने कपड़े के जूते में ही प्रैक्टिस की. अगले साल कोच जय कुमार ने उसे बूट लाकर दिया. वहीं हिना बताती हैं कि प्रैक्टिस करते वक्त उन्होंने इतना नहीं सोचा था. घर वालों और कोच के सपोर्ट से वह आगे बढ़ रही हैं. हिना बताती हैं कि वह पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल पर भी फोकस कर रही है.
क्या-क्या अचीवमेंट्स
हिना के कोच जय कुमार राव बताते हैं कि 15 साल की उम्र से ही हिना के अंदर फुटबॉल खेलने की इच्छा जागी. 2 सालों के अंदर इसका परफॉर्मेंस इतना अच्छा हुआ कि साल 2022 में UP अंडर 17 की टीम में उसका सलेक्शन हुआ. फिर वह असम के गुवाहाटी गई. इसके बाद जॉर्डन गई और साउथ एशिया कप अंडर 17 में बतौर कप्तान उसने परफॉर्म किया. 2 साल के बाद 2024 में साउथ एशिया कप अंडर-19 के लिए फिर से हिना का सेलेक्शन हुआ. इस बार हिना ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता और बांग्लादेश में बांग्लादेश को हराकर भारत का तिरंगा लहरा दिया.
.
Tags: Football, Gorakhpur news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 19:57 IST