पिज्जा के दाम में मिल रहा सूती का कुर्ता, 200 रुपए से शुरू कर सकते हैं शॉपिंग

आशुतोष तिवारी/रीवा. एक पिज्जा के दाम में चिकन कढ़ाई वाला कुर्ता… जी हां, आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में इन दिनों बेहद सस्ते दाम पर कुर्ता-पाजामा, लड़कियों के लिए कुर्ती व नाइटी जैसे तमाम कपड़े मिल रहे हैं. अगर आप होली के त्योहार के मौके पर शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं, तो यह सही समय है. महीन कपड़े पर हाथ की कारीगरी से तैयार कढ़ाईदार कपड़ों के शौकीन हैं तो इस बाजार में एक बार आपको जरूर जाना चाहिए. यहां पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक कुर्ती और शर्ट उपलब्ध है. ये कपड़े उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैयार किए गए हैं. इस कारीगरी को लखनवी चिकन आर्ट कहते हैं.

आपको बता दें कि लखनऊ का मशहूर चिकन आर्ट पहले केवल राजाओं-महाराजाओं को ही नसीब था. लेकिन समय के साथ कला के शौकीन बढ़े, तो अब आम लोगों के लिए भी कम कीमत पर इस कढ़ाई शैली के कपड़े मिल रहे हैं. राजसी पोशाक को सुंदर दिखाने के लिए इस कढ़ाई की शुरुआत की गई थी. रीवा शहर के तमेर पेट्रोल पंप के सामने दुबई कार्निवाल मेले में लखनवी चिकन आर्ट का सेल लगा है. इस बाजार में मार्केट से कम दामों में शॉपिंग की जा सकती है.

मात्र 200 रुपए से शुरू करे खरीदी
व्यापारी शाहरुख आलम ने बताया कि हमारे यहां खादी की कुर्ती और साड़ी है, जिनमें हाथों से कढ़ाई की गई है. नाइटी और कुर्तियों में भी कई वैरायटी है. लखनवी चिकन आर्ट में हमारे यहां 200 रुपए से 2000 रुपए तक के कपड़े मिल जाएंगे. यानी एक पिज्जा खरीदने में जितने पैसे खर्च होते हैं, उतने में दुबई कार्निवल मेले में आपको शानदार कुर्ता मिल जाएगा. इन कपड़ों में हाथों की कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना देखने को मिलता है. यहां मिलने वाले कुर्तियों को शादी-पार्टी में भी पहना जा सकता है. शादियों में या फिर किसी अन्य कार्यक्रमों में कढ़ाईदार कुर्ती या सूट पहनना लड़कियों और महिलाओं को काफी पसंद होता है.

डिफरेंट कलर के साथ अलग-अलग साइज
शाहरुख ने बताया कि हमारे यहां 200 से ज्यादा कलर में कुर्ती, सूट और साड़ी उपलब्ध है. गर्मी के दिनों में इन कपड़ों को पहनने में काफी आसानी होती है. क्योंकि ये प्योर कॉटन होते हैं. कढ़ाई होने की वजह से काफी अलग भी दिखाई देते हैं. आरामदायक होने के कारण ये कपड़े घर में भी पहने जा सकते हैं. शाहरुख ने कहा कि ऐसे भी कपड़े हैं जिनमें बेहद शानदार कढ़ाई वर्क किया गया है. इनकी कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है.

Tags: Designer clothes, Local18, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *