पिकनिक मनाने जा रहे थे मासूम बच्चे, अचानक धूं-धूंकर जलने लगी बस, Video वायरल

जबलपुर. जबलपुर में 10 दिसंबर की सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां स्कूली बच्चों को ले जा रही बस में अचानक आग लग गई. ये देख सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला. उन्होंने बस के कांच तोड़कर बच्चों को जलती हुई बस से बाहर निकाला. हादसे के वक्त बस में 36 बच्चों सहित 46 लोग सवार थे. ये सभी बच्चे डुमना नेचर पार्क पिकनिक मनाने जा रहे थे. बच्चे एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पाटन के छात्र थे. हादसे के वक्त बस में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. यह दिल दहला देने वाली घटना खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना रोड स्थित नेहरा चौक पर घटी.

जानकारी के मुताबिक, बच्चे और स्टाफ स्कूल से ही बस (MP 20 DA 0794) में बैठे थे. वे नेहरा चौक पर पहुंचे ही थे कि बस में शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद अचानक रुक गई और उसमें से धुंआ निकलने लगा. ये देख सभी के होश उड़ गए. बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई. गनीमत ये थी कि पास में ही सेना के जवान और उनकी फायर ब्रिगेड मौजूद थी. सेना के जावनों ने बिना कोई देर किए आग बुझाना शुरू कर दिया. दूसरी ओर, कुछ जवानों ने बस की खिड़कियां तोड़नी शुरू कर दी. उन्होंने बच्चों और स्टाफ को खिड़कियों से बाहर निकाल लिया.

सेना बच्चों को ले गई पिकनिक स्पॉट तक
इसके कुछ ही सेकंड बाद बस में लगी आग भीषण हो गई. इस आग से बस खाक हो गई. बस के स्टाफ ने बताया कि जब हम सभी बस में बैठे तो वह पूरी तरह ठीक थी. लेकिन, यहां अचानक पता नहीं क्या हुआ. कैसे शॉर्ट सर्किट हो गया. हम पहले भी बच्चों को पिकनिक ले जा चुके हैं. लेकिन, इस तरह का हादसा कभी नहीं हुआ. अब आगे हमें सुरक्षा को देखकर ही चलना होगा. दूसरी ओर, बस को पूरी तरह खत्म होते देख सेना के जवानों ने फैसला किया कि वे अपनी गाड़ी से बच्चों को पिकनिक स्पॉट ले जाएंगे.

Tags: Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *