पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है यह जगह, दो नदियों का संगम देख भूल जाएंगे अपने सारे गम और दुख

शशिकांत ओझा/ पलामू. ठंड के मौसम आते हीं पर्यटक प्रकृति की गोद में दिन गुजरना पसंद करते है. झारखंड राज्य पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता है.जंगल, पहाड़, झरने और नदियों का संगम की खूबसूरती के बिच सुकून के पल बिताने दूर दूर से लोग यहां आते है.बता दें की झारखंड राज्य में एकलौता टाइगर रिजर्व पलामू टाइगर रिजर्व है.जो की प्रकृति प्रेमियों के लिए बाहें फैलाए हमेशा तैयार रहता है.इस टाइगर रिजर्व में प्रकृति के कई ऐसे अनुपम और मनोरम दृश्य है. जो पर्यटकों की पहली पसंद होती है.जिसमे से एक है केचकी संगम. दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू हो गया है.साथ हीं इस स्थल पर पर्यटक पहुंचने लगे है.

पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत केचकी संगम जिले समेत राज्य भर में प्रसिद्ध है.पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर यह प्रकृति का अनुपम धरोहर है.जहां उत्तरी कोयल और औरंगा नदी का संगम स्थल खूबसूरत वादियों से लबरेज है.यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने और पिकनिक मनाने आते है. बता दें की फुर्सत के पलों में अक्सर लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ यहां आना पसंद करते है.पलामू और लातेहार जिले के लोग जब भी पिकनिक मनाने को सोचते हैं तो पहली पसंद केचकी संगम ही होता है.यहां आने वाले लोग अपने गम और परेशानियों को भुलकर घंटो प्रकृति के खूबसूरती में खो हो जाते है.

क्या क्या है सुविधाएं
केचकी संगम स्थल पर वन विभाग द्वारा रात्रि विश्राम हेतु रेस्ट हाउस बनाया गया है.ताकि रात में भी लोग यहां सुकून के पल बिता सके.हालाकि यह रेस्ट हाउस काफी पुराना है.फिर भी लोग यहां ठहरना पसंद करते है.इसके साथ साथ कैंटीन की सुविधाएं है.इस स्थल पर बाइक और कार पार्किंग के लिए बेरिकेटिंग भी किया गया है.बैठने के लिए कई तरह के चेयर बनाए गए है.इस स्थल पर एक वॉच टॉवर भी है.वहीं फोटो लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.इसके अलावा पी टी आर द्वारा सुविधा बढ़ाने के लिए रेस्ट हाउस और कॉटेज बनाए जा रहे है.यहां पर्यटकों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभागीय कार्य जारी है.

सुरक्षा के लिहाज से है बेहतर जगह
पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जैना ने बताया की सुरक्षा के लिहाज से भी यह काफी सुरक्षित स्थान है.यहां वन विभाग द्वारा हमेशा वनकर्मी मौजूद रहते है.जो लोगों के हर संभव मदद करके का कार्य करते है.साफ सफाई का अनुकूल ध्यान रखा जाता है.पर्यटकों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील भी की जाती है.यहां लोग अपने बच्चों परिवार के साथ पहुंचते हैं और दो नदियों के संगम के बालू पर बैठकर पिकनिक मनाने का भरपूर आनंद लेते हैं. रेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए पलामू टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते है. पलामू और लातेहार जिले को बांटने वाली औरंगा व कोयल नदियों का संगम लोगों को खूब रोमांचित करता बाई.

क्या कहते है पर्यटक
पिकनिक मनाने आए रविन्द्र यादव ने बताया की वो पलामू जिले में जिला विकास शाखा में कार्यरत है.यहां अपने मित्रो के साथ पिकनिक मनाने आए है.यहां आने के बाद खुसुरत वादियों और नदियों का संगम देख काफी रोमांचित महसूस कर रहे है.मेदिनीनगर मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद वो पहली बार यहां आए.ये नजारा देख वो यही के हो गए. इस स्थान पर पिकनिक मनाने वो दोबारा आना पसंद करेंगे.उन्होंने कहा की औरंगा नदी पर बनाये गये रेलवे पुल से ट्रेन को गुजरता देखना भी काफी पसंद आ रहा है.

जानिए कैसे पहुंचे
इस पर्यटक स्थल पर पहुंचने के लिए सड़क और रेल मार्ग दोनो का प्रयोग कर सकते है. संगम स्थल पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 18 किलोमीटर दूर है. बेतला से दूरी करीब 10 किलोमीटर है. राजधानी रांची और मेदिनीनगर से सड़क मार्ग के द्वारा दुबिया खाड़ से होकर यहां पहुंचा जा सकता है.वहीं रेल मार्ग हेतु केचकी स्टेशन से पहुंचा जा सकता है. स्टेशन से इसकी दूरी करीब दो किलोमीटर वही दुबिया खाड़ से इसकी दूरी सात किलोमीटर है.यहां आने हेतु सड़क मार्ग सुगम है. आप कैब, ऑटो, या निकी वाहन से भी यहां पहुंच सकते है.यहां तक आने हेतु बेतला मार्ग में संकेत बोर्ड भी लगाए गए है.

Tags: Local18, Mp news, Palampur News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *