नई दिल्ली. हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी जावेद मट्टू (Javed Mattoo) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि पाकिस्तान से आतंकवाद (Terrorism) के लिए हवाला के जरिए आतंकी संगठन हिज्बुल को मोटी फंडिंग मिलती है. सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी जावेद अहमद मट्टू ने खुलासा किया कि हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मोहम्मद रफी नजर जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के फाइनेंस मामलों को देखता है. उसे पाकिस्तान से हवाला के जरिए मोटी फंडिंग पाश्मीना शॉल और कालीन बिजनेस के बहाने आती है. पाकिस्तान से आतंकवाद फैलाने के लिए आने वाले इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की गतिविधियों को बढ़ाने में किया जाता है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हिज्बुल के कुछ आतंकियों (Terrorists) की तलाश है, जो जावेद मट्टू के नजदीकी हैं. जम्मू-कश्मीर में उन आतंकियों की मूवमेंट हो सकती है. इसलिए जावेद मट्टू की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई थी. स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि आरोपी जावेद अहमद मट्टू के कुछ खास साथियों की तलाश है, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. ये वो लोग हैं जो पाकिस्तान से हवाला के जरिए आतंकी संगठन हिज्बुल के लिए जम्मू-कश्मीर में पैसा जुटा रहे हैं.
स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जावेद अहमद मट्टू के संगठन से जुड़े लोगों की पहचान करनी और जानकारी जुटानी है कि ये लोग कहां छिपे हैं. जिन लोगों ने आतंकी जावेद मट्टू को आतंकी हमलों को अंजाम देने में उसका सपोर्ट किया था, उन सभी की तलाश की जा रही है. आरोपी जावेद अहमद मट्टू को उपलब्ध कराए गए हथियारों और गोला-बारूद के सोर्स का पता लगाना है. आरोपी जावेद अहमद मट्टू से अभी कई सवालों के जवाब तलाशने हैं और उससे आगे लगातार पूछताछ करना है.
कालीन के बिजनेस के बहाने, पाकिस्तान से… आतंकी मट्टू को लेकर पुलिस ने किया यह खुलासा
पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने हिज्बुल आतंकी जावेद मट्टू को 5 दिन की स्पेशल सेल की कस्टडी में भेज दिया है. शुक्रवार को ए++ श्रेणी के हिज्बुल आतंकी जावेद मट्टू की पुलिस हिरासत रिमांड को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बढ़ा दिया. वह जम्मू-कश्मीर में पांच ग्रेनेड हमलों और अलग-अलग घटनाओं में कम से कम पांच पुलिस कर्मियों की हत्या सहित 11 हमले मामलों में वांछित था. उन्हें मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नबीला वली के सामने पेश किया गया था.
.
Tags: Hizbul Mujahideen, Jammu and kashmir, Terrorism, Terrorist
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 23:15 IST