संतोष कुमार गुप्ता/छपरा. सारण में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को मलखाना चौक के पास सफाई अभियान चलाया गया था. सफाई कार्य समाप्त होने के बाद निगम कर्मी ने कचरे को दुकान के सामने छोड़ दिया. जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो स्थानीय वार्ड पार्षद गुड्डू खान उलझ गए. गुड्डू खान यही नहीं रूके बल्कि अपने समर्थकों के साथ कथित रूप से पिस्तौल लाकर दुकानदारों को धमकाने लगे. इसके बाद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वार्ड पार्षद मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने काफी हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को शांत कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
स्थानीय दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा दुकान के सामने सफाई कराई गई और गंदगी को दुकान के सामने ही फैला दिया गया. दुकानदारों ने जब दुकान के सामने फैले कचरे को हटाने के लिए वार्ड पार्षद से अनुरोध किया तो वार्ड पार्षद समस्या का समाधान निकालने के बजाए दुकानदारों से हीं उलझ गए. इसके बाद वार्ड पार्षद ने उल्टे दुकान बंद करने की धमकी दी और कहा कि हमेशा के लिए दुकान बंद कर दो नहीं तो गोली मार देंगे. इस घटना के थोड़ी हीं देर बाद कुछ लोग हथियार के साथ पहुंच गए और हंगामा करने लगे और कुछ दुकानदारों धमकाने लगे. जब दुकानदारों ने वीडियो बनाकर हंगामा शुरू और पुलिस को सूचना दी तो वार्ड पार्षद सहित उनके साथी फरार हो गए.
दुकानदारों ने वार्ड पार्षद को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
सूचना मिलने के बाद भगवानपुर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. दुकानदारों ने वार्ड पार्षद गुड्डू खान को गिरफ्तार करने की मांग की. इस घटना के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. दुकानदारों के द्वारा हथियार लहराते की बात बताई गई है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है. वार्ड पार्षद दोषी पाए जाएंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Local18, Saran News
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 20:19 IST