पार्टी में दिखना है अलग! तो पहने यहां की बनी बंडी, लुक और डिजाइन में है दमदार

सत्यम कुमार/भागलपुर. भागलपुर अब सिल्क तक ही सीमित नहीं रह गया है. यहां भी अब तरह-तरह के कपड़े तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में भागलपुर के बुनकर अब बंडी तैयार करने में लगे हुए हैं. बुनकर क्षेत्र में चार से पांच तरह की बंडी तैयार की जा रही है. इस बंडी की डिमांड भी खूब हो रही है. क्योंकि इसमें लोकल टच है. पहले यह बंडी लुधियाना या अन्य जगहों से मंगवाते थे. लेकिन अब यह भागलपुर में तैयार हो रही है. ठंड और शादी के सीजन में इसकी खूब बिक्री होती है.

बुनकर संजीव कुमार ने बताया कि पहले हम लोग लुधियाना या अन्य जगह से यह कपड़ा मंगवाते थे, लेकिन अब भागलपुर में ही हम लोग तैयार कर रहे हैं. खासकर ठंड के दिनों में या शादी के सीजन में इसकी खूब डिमांड होती है. जब आप यह चीज बाजार में खरीदने जाते हैं, तो इसकी कीमत 2500 से शुरू होकर 5000 तक जाती है. लेकिन यह चीज हम लोगों के पास महज 1200 में मिल जाती है. वहीं, उन्होंने बताया कि अगर आप सिल्क की बंडी लेते हैं, तो उसकी कीमत 1800 से शुरू होकर 3000 तक है.

एकदम पार्टी वियर
उन्होंने बताया कि यहां पर बड़े पैमाने पर इस कपड़े को तैयार किया जा रहा है. इसकी खपत देश के अलग-अलग राज्यों में है. वहीं सबसे अधिक यह माल बंगाल जाता है. संजीव ने बताया कि हम लोग बंडी को अच्छी क्वालिटी में तैयार करवाते हैं, ताकि यह पूरी तरीके से पार्टी वियर का भी कम करें. इसमें कोर्ट मटेरियल दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इसकी अगर आप सफाई भी करते हैं तो इसकी फिनिशिंग खराब नहीं होगी. इसको आप प्रतिदिन भी पहन सकते हैं या किसी फंक्शन में भी पहन सकते हैं.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Lifestyle, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *