पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई जरूरत नहीं, Ritesh Pandey ने BSP से दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

Ritesh Panday

प्रतिरूप फोटो

X

त्यागपत्र में रितेश पांडेय ने पार्टी बैठकों में नहीं बुलाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा था। मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई जरूरत नहीं है।’

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती और उनकी बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पांडेय के इस्तीफे के बाद उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें तेज हो गयी हैं। खबरों के मुताबिक, पांडेय आज दिल्ली जाकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें, रितेश पांडेय उन 9 सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद भवन की कैंटीन में बैठकर पीएम मोदी के साथ लंच किया था।

रितेश पांडेय ने त्यागपत्र में जाहिर की नाराजगी

रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पांडेय ने अपना त्यागपत्र साझा किया। त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी बैठकों में नहीं बुलाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा था। मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए, भेंट करने के अनगिनत प्रयास किए लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस दौरान में अपने क्षेत्र में लोगों से और पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार मिलता रहा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई जरूरत नहीं है इसलिए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का फैसला भावात्मक रूप से कठिन फैसला है। आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए। मैं आपके और पार्टी के प्रति पुनः आभार व्यक्त करता हूं तथा शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *