आकाश कुमार/जमशेपदुर. अगर आपकी भी पत्नी आपसे नाराज हो गई है और आपको उन्हें मनाने की कोई तरकीब नहीं समझ आ रही है तो आप उन्हें बेहद खूबसूरत जयपुरी लाख की चूड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं. जिसे देखते ही वह खुश हो जाएंगी और मान भी जाएंगी. दरअसल, अब जयपुरिया चूड़ी के लिए आपको जयपुर जाने की जरूरत नहीं. जमशेदपुर के टेल्को में ही इन स्टाइल शॉप मे आपको कई वैरायटी की चूड़ियां मिल जाएंगी.
शॉप के संचालक विकास सिंह ने लोकेल 18 को बताया कि हमारी शॉप में आपको जयपुरिया चूड़ियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिलेगा. इन चूड़ियों की खासियत यह है कि इनसे रॉयल लुक मिलती है और इनमें राजा महाराजा का खूबसूरत डिजाइन बना होता है, जो रॉयल्टी की पहचान होता है. इसे आप घर से लेकर शादी पार्टी तक पहन सकते हैं. यह मल्टीपरपज चूड़ियां होती हैं. साथ ही मजबूत इतनी कि आप इसे दो से तीन साल आसानी से चला सकते हैं.
वैरायटी और कीमत
विकास ने बताया कि जयपुरी चूड़ी में हमारे पास एक से बढ़कर एक कलेक्शन है. साथ ही हर कलर में उपलब्ध है.अगर कलर ना भी उपलब्ध हो तो हम खास तौर पर मंगवा देते हैं.आप चाहे तो जयपुरी चूड़ी में अपने और अपने पति का फोटो या फिर मोती से खूबसूरत डिजाइन या उनका नाम भी लिखवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चूड़ी में कोई खास मैसेज भी लिखवाना चाहे तो वह भी हो जाता है.
जयपुरी लाह की चूड़ी 150 रुपए, कांच की चूड़ी 100 रुपए , मेटल चूड़ी 200 रुपए , डिजाइन दार चूड़ा 700 रुपए, चार पीस बंगड़ी सेट 300 रुपए कड़े 220 रुपए से मिल जाएंगे. यहां आपको 100 से भी ज्यादा वैरायटी के चूड़ियां मिलेगी और खास बात यह है कि आप चूड़ा में अपने और अपने पार्टनर का फोटो भी कस्टमाइज करवा सकते हैं. आपको अगर कोई भी डिजाइन की चूड़ियां कस्टमाइज या ऑर्डर करनी हो तो आप इस नंबर 7875943431 में संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 11:35 IST